Home गैजेट्स Volvo Company New Car : वोल्वो कंपनी अपनी इस कार को 4...

Volvo Company New Car : वोल्वो कंपनी अपनी इस कार को 4 सितंबर को करने जा रही है लॉन्च 

Volvo Company New Car c40

Volvo Company New Car : वोल्वो कंपनी अपनी नई अपकमिंग कार को लॉन्च करने वाली है । जो की वोल्वो की इलेक्ट्रिक कार होगी , वो कार वोल्वो की C40 रिचार्ज है । कंपनी ने अपनी इस लाइनअप में दूसरी प्योर इलेक्ट्रिक कार को ऐड करा है।

वोल्वो कंपनी का कहना है की ये कार फुल चार्ज होने के बाद में 530 km चला करेगी । यह XC40 का रिचार्ज कूपे स्टाइल स्टाइल वर्जन है । इस प्रीमियम इलेक्ट्रिक व्हीकल का अपने सेगमेंट में वोल्वो की C40 का मुकाबला ह्युंडई की आयोनिक 5 , कीआ की EV6 , बीएमडब्ल्यू की i4 और वोल्वो की एक्स सी 40 रिचार्ज से सीधा मुकाबला होगा ।

यह भी पढ़े : Kriti Sanon: नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीतने के बाद गणपति बप्पा के दरबार में पहुंचीं कृति सेनन, भगवान का किया शुक्रिया अदा

Volvo Company New Car : सितंबर से डिलीवरी शुरू होगी

वोल्वो कंपनी ने इस कार को 14 जून को भारत में अनवील किया है । जिसमें इस के फीचर और डिजाइन का डिटेल्स शेयर करी गई थी । कंपनी इस कार की बुकिंग भी लॉन्चिंग के टाइम से ही लेनी शुरू कर देगी ।
इस कार की डिलीवरी भी सितंबर के महीने मिलनी शुरू हो जाएंगी । वोल्वो की इस कार में 8 कलर ऑप्शन मिलेंगे । जिस में ब्लैक स्टोन , फ्यूजन रेड , थंडर ग्रे , फोजार्ड ब्लू  , सिल्वर डाउन , क्रिस्टल व्हाइट , सेज ग्रीन और ओनेक्स ब्लैक कलर के ऑप्शन मिलते है ।

Volvo Company New Car c40
Volvo Company New Car c40

Volvo Company New Car : वोल्वो C40 रिचार्ज की परफॉर्मेंस

वोल्वो की C40 रिचार्ज में इंडियन वर्जन ट्विन मोटर्स के साथ में आता है । इस कार में यह ट्विन मोटर 408 PS की पॉवर और 660 का NM टॉर्क जनरेट करता है। ये कार ऑल व्हील ड्राइव वर्जन में 4.7 सेकंड में 0 से 100 KPH की स्पीड पकड़ लेती है । वोल्वो की इस कार के साथ में रियर व्हील ड्राइव और ऑल व्हील ड्राइव दोनो के ऑप्शन मिलते है । इस कार में एक सिंगल मोटर मिलती है , जो की 235 bhp की पॉवर और 420 का NM टॉर्क जनरेट करती हैं।

Volvo Company New Car : वोल्वो C40 रिचेज में बैटरी और रेंज

वोल्वो की C40 रिचार्ज इलेक्ट्रिक व्हीकल में 78 KWH
लिथियम आयन का बैटरी पैक दिया है । जिस में ये कार फुल चार्ज के बाद में 530 km की ड्राइविंग रेंज निकलती है । वोल्वो की इस कार में 150 KW का फास्ट चार्जर मिलेगा। जो की 10 से 80% तक चार्ज होने के लिए 27 मिनट का समय लेता है । इस कार के लेवल 2 चार्जर से फुल चार्ज करने 7 से 8 घंटे तक हो जाता है ।

Volvo Company New Car c40 (1)

Volvo Company New Car : वोल्वो C40 रिचार्ज में डिजाइन और डिमेंसियो

वोल्वो की C40 रिचार्ज में अट्रैक्टिव और मॉडल डिजाइन दिया है । कंपनी ने इस में सिग्नेचर स्टाइल एलींट्स दिए है । इस में बॉडी कलर्ड कवर्ड ग्रिल , प्रोजेक्टर एलईडी हैडलैंप , 19 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील , दूर मिरर कवर , हाई ग्लॉस ब्लैक साइड विंडो ट्रिम , प्रोटेक्टिव केप किट , मैट टेक ग्रे और टिंटेड रियर विंडो जैसी चीजें शामिल है ।

वोल्वो की इस कार के फीचर

वोल्वो C40 रिचार्ज EV में ऐप रिमोट सर्विस , पिक्सल लाइट , केबिन एयर क्लीनर और हरमन कार्डेम प्रीमियम साउंड सिस्टम था । इस में साथ में इंटीरियर में एडजस्टेबल सीटे फ्रंट में और रियर साइड की सीट पसंद
करते है । इस कार के 2 इंच का इंफोटेनमेंट पैनल , और 9 इंच का सेंटर डिस्प्ले जिस में गूगल एसिस्ट , गूगल मैप्स  और गूगल प्ले स्टोर के आता है ।

(ये आर्टिकल अभिषेक शर्मा ने लिखा है।)

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version