Vivo New Smartphone : अगर आप वीवो का स्मार्टफोन लेने की प्लानिंग कर रहे है, तो भारी डिस्काउंट के साथ Vivo Y02 Smartphone आज ही खरीदें. यह फोन अच्छी प्रतिशत की छूट के साथ आपको मिल रहा है. वहीं अगर इस फोन के लुक की बात करें तो काफी स्टाइलिश लुक के साथ इसको लॉन्च किया गया है.
बैटरी बैकअप के मामले में इस Vivo Y02 Smartphone हैंडसेट की परफॉर्मेंस काफी अच्छी और लंबा बैकअप देने वाली है. आईए जान लेते है इस फोन पर दिया जा रहा ऑफर.
Vivo Y02 Smartphone Offer
आपको बता दें, Vivo Y02 Smartphone का 32GB+3GB RAM वाला वेरिएंट आपको 12,999 रूपये की कीमत पर मिलेगी, लेकिन ऑफर के तहत आपको इसपर छूट दी जा रही है. अगर आप यह वीवो का हैंडसेट फ्लिपकार्ट से लेंगे तो आपको इसके ऑर्डर पर 34% का डिस्काउंट दिया जाना तय है. जिसके बाद इसकी कीमत 8,499 रुपए हो जायेगी. इसके अलावा इसके ऑफर्स के तहत आपको HDFC Bank से पेमेंट करने पर 1,250 रुपए की छूट भी दी जा रही है.
Vivo Y02 Smartphone Details
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के मामले में इस फोन में आपको 6.51 Inch वाली Full HD+ की Display मिलने वाली है. वहीं इसके अलावा इस फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम लेटेस्ट एंड्रॉयड सिस्टम पर रन करने वाला दिया जा रहा है.
Vivo Y02 Smartphone Camera
कैमरे के मामले में इस फोन में 8MP का Rear Camera शामिल किया गया है. वहीं सेल्फी लेने वालों के लिए इस हैंडसेट में 5MP का फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है. अगर आपको भी काफी शौक है वीडियो बनाने का रील बनाने का और सेल्फी लेने का तो यह फोन आपके लिए एकदम बेस्ट है.
Vivo Y02 Smartphone Battery Performance
इसमें आपको तगड़ी बैटरी दी जा रही है, जो 5000 mAh की दमदार बैटरी है. यह फोन जल्द फुल चार्ज होने के बाद लंबा बैकअप परफॉर्मेंस देने वाला है.
https://vidhannews.in/gadgets/motorola-smartphone-200mp-main-camera-smartphone-for-less-than-ten-thousand-only-smartphone-19-09-2023-69909.html
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें