
Vivo T3x 5G Price Cut: वीवो के कई फोन मोबाइल बाजार में धूम मचा रहे हैं। कंपनी की खासयित है कि बजट ग्राहक से लेकर लो बजट मिड बजट, हाई बजट सबके लिए फोन अवेलेबल होते हैं। वीवो का फोन खरीदने के पीछे शानदार फीचर्स के साथ वाजिब कीमत और टिकाउ होना भी होता है। वीवो के वैसे तो कई धांसु फोन सेल में आते रहते हैं पर इन दिनों Vivo T3x 5G की कीमत कम हुई है। आइए जानते है घटी हुई कीमत
Vivo T3x 5G Price Cut: वीवो स्मार्टफोन
Vivo T3x 5G फोन के 4GB/128GB वाले वेरिएंट को 13,499 रुपये, तो वहीं 6GB/128GB वाले वेरिएंट को 14,999 रुपये और 8GB/128GB वाले वेरिएंट (Vivo T3x 5G Launch Price) को 16499 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है।
नई कीमत
फोन की इस कीमत में कटौती के बाद अब इसका 4GB/128GB मॉडल 12,499 रुपये में खरीद सकते हैं तो वहीं, 6GB/128GB मॉडल 13,999 रुपये खरीदें और, 8GB/128GB मॉडल 15,499 रुपये में खरीदने का शानदार मौका आपके पास है। इस कीमत में ये फोन CMF Phone 1 और Moto G64 को कड़ा मुकाबला देता है।
कीमत में हुई कटौती
Vivo T3x 5G फोन की कीमत लॉन्च प्राइस से 1000 रुपये कम कर दी गई है और Vivo T3x 5G नई कीमत के साथ फ्लिपकार्ट, वीवो ई स्टोर और पार्ट्नर रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध है। यहां (Vivo T3x 5G Specifications) नजदीकी स्टोर पर जाकर आप इसे खरीद सकते हैं और डिस्काउंटेड कीमत का फायदा उठा सकता है। इस फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.72 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 6 जेनरेशन 1 प्रोसेसर दिया गया है
कैमरा और बैटरी
फोन के पिछले हिस्से में 50MP डुअल रियर और 8MP फ्रंट कैमरा मिलेगा, इसके अलावा 44W फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 6000mAh बैटरी दी गई है।
फोन की लुक की बात करें तो काफी बेहतर है। स्लिम लुक में ये फोन आपको स्लाइडर फाइनेस के साथ मिलता है। फोन काफी क्लीनलिनेस के साथ मिलता है। कम कीमत पर ये फोन आप खरीद सकते हैं और अपना डिस्काउंट पा सकते हैं।
ये भी पढ़े- Electric Gyser Advantages: इलेक्ट्रिक गीजर को यूज करते समय रहें सावधान! हादसों का ना हो जाना शिकार