
Vivo 5G Smartphone : वीवो अपने हर एक हैंडसेट के शानदार लुक और बेहतरीन फीचर्स के लिए जाना जा रहा है. जहां एक और नए नए फोन लॉन्च हो रहे है तो वहीं दूसरी ओर मार्केट में विवो के फोन दनादन बिक रहे है. ऐसे में इस दौर में आजकल लोग वीडियो और तस्वीरें लेने के काफी शौकीन हो चुके है. तो अगर आप भी अच्छी कैमरा क्वालिटी वाला फोन लेने की सोच बना रहें है, तो वीवो का यह स्मार्टफोन लें.
आज इस खबर में जिस वीवो के फोन की बात हम कर रहें है उस फोन का नाम है Vivo X100 Pro 5G Smartphone, तो चलिए बात करते है इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में पूरी जानकारी. इसकी कीमत और इसके अंदर मिलने वाली बैटरी की जानकारी भी देंगे.
Vivo X100 Pro 5G Smartphone Display Specification
इस वीवो के फोन की डिस्प्ले आपको एकदम बड़ी और स्मूथली वर्किंग मिलेगी. जो कि फुल्ली एचडी+ होगी. ये display आपको 6.9 इंच की Super AMOLED Full Touch Screen मिलने वाली है. वहीं इसके इंटरनल के अंदर आपको 8जीबी और 12GB RAM की रैम मिलेगी. वहीं इसके इंटरनल स्टोरेज में आपको 256 जीबी और 512 जीबी के दो ऑप्शन इंटरनल स्पेस में मिलने वाले है.
Vivo X100 Pro 5G Smartphone Camera Specification
इसमें आपको पीछे के साइड चार कैमरा देखने को मिल जाएंगे. पहला कैमरा इसका मैन है जो कि 200 MP का है. दूसरे कैमरा इसका 32 मेगापिक्सल का दिया जा रहा है. तीसरा कैमरा इसका 16 मेगापिक्सल का दिया जा रहा है. वहीं चौथा कैमरा इसका 5 मेगापिक्सल का दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें आपको फ्रंट कैमरा 64 megapixel मेगापिक्सल का बेहतरीन क्वालिटी के दिया गया है.
Vivo X100 Pro 5G Smartphone Battery
इसमें आपको मिलेगी दमदार और धांसू 7100mAh की नॉन रिमूवल बैटरी, जो कि 55W वाट की फास्ट चार्जिंग के साथ आ रही है.
Vivo X100 Pro 5G Smartphone Price
इसकी कीमत बाजार में आपको मिलने वाली है ₹35386 रुपए की. ऑनलाइन आपको इसपर डिस्काउंट भी मिल जायेगा.
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें