Home गैजेट्स Best Camera Phone in Budget: DSLR जैसा कैमरा और 6000mAh बैटरी, ऐसे...

Best Camera Phone in Budget: DSLR जैसा कैमरा और 6000mAh बैटरी, ऐसे फोन जिसका नहीं कोई जवाब, जानें सब फीचर्स

Best Camera Phone in Budget: अगर आप कम कीमत में एक अच्छा कैमरा फोन ढूंढ रहे हैं तो एक बड़ी बैटरी और अच्छे कैमरा फोन के बारे में बताते हैं

Vivo Y58 5G
Vivo Y58 5G

Best Camera Phone in Budget:  स्मार्टफोन कम कीमत में लेने का प्लान है तो इलले बेहतर कोई विकल्प नहीं है। किसी फोन पर अगर कीमत कम हो जाती है तो यूज़र्स बहुत खुश हो जाते हैं, इसलिए उन्हें कम पैसों में एक नया फोन खरीदने का अवसर (Vivo Smartphones) मिल जाता है और ऐसा ही वीवो के एक शानदार फोन के साथ हुआ है।

फोन की कीमत हुई कम

वीवो का ये हैंडसेट Vivo Y58 5G है, इस फोन को कंपनी ने कुछ ही समय पहले 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ बाजार में लॉन्च किया था और इस फोन की कीमत 19,499 रुपये है, पर अब कंपनी अपने ग्राहकों पर मेहरबान है। इसकी कीमत में 1000 रुपये की कटौती कर दी है। इसी कारण से फोन की कीमत अब सिर्फ 18,499 रुपये रह गई है।

वीवो के इस फोन की नई कीमत को अमेज़न इंडिया, वीवो इंडिया ई-स्टोर, फ्लिपकार्ट के साथ अन्य शॉपिंग पार्टनर के प्लेटफॉर्म पर भी अपडेट कर दिया गया है, वीवो ने अपने इस फोन को दो कलर वेरिएंट सनडरबैन्स ग्रीन और हिमालयन ब्लू कलर में लॉन्च किया है।

स्पेसिफिकेशन्स एंड खासयितें

इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.72 इंच की एलसीडी पैनल दिया गया है, जो FHD+ रेजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1024 नीट्स क पीक ब्राइटनेस भी शामिल की गई है।

इस फोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमे कंपनी ने इसमें Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 SoC चिपसेट भी दी है, इसके अलावा ग्राफिक्स के लिए Adreno 613 GPU भी इसमे शामिल किया गया है। बता दें कि यूज़र्स माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से स्टोरेज को 1TB तक बढ़ा सकते हैं।

कैमरा सेटअप

इस फोन में दिए गए कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी ने इसके बैक साइड पर 50MP का मेन कैमरा दिया हुआ है और साथ ही सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। बता दें कि इसके अलावा फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी और ये बैटरी 44W की फास्ट चार्जिंग भी को सपोर्ट करती है।

यह फोन Android 14 पर बेस्ड ओएस Funtouch OS 14 पर आधारित है और फोन में स्टीरियो स्पीक्स, IP64 वाटर एंड डस्ट रेसिस्टेंस के साथ-साथ 3.5mm ऑडियो जैक, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और ब्लूटूथ 5.1 सपोर्ट के साथ-साथ कई अन्य खास फीचर्स भी दे रखे हैं।

गैजेट अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए.. http://Vidhannews.com से

जरूर पढ़े- http://Tech News: बारिश में नहीं सूख रहे कपड़े, तो यह डिवाइस रहेगा काम का, इतनी है कीमत

 तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version