Waterproof Smartphone : आज इस खबर में हम आपको बताने वाले है कुछ ऐसे बजट के अंदर रहने वाले स्मार्टफोन जिसको आप पानी के अंदर भी डाला देंगे तब भी वो फोन खराब नही होंगे. तो अब आप सोच रहे होंगे आखिर वो वॉटर प्रूफ स्मार्टफोन है कौनसे, तो आइए जानते है Waterproff फ़ोन की लिस्ट.
Motorola Edge 40 Neo :
गैजेट्स सेक्टर में सबसे पहली स्मार्टफोन कंपनी मोटोरोला ने लॉन्च किया है अपना एक नया वॉटर प्रूफ स्मार्टफोन, जिसको आप आधे घंटे तक पानी के डुबाकर भी इस्तेमाल कर सकते है. जी हां दोस्तों यह मोटोरोला का पहला Waterproff स्मार्टफोन है.
इस हैंडसेट का नाम है Motorola Edge 40 Neo स्मार्टफोन. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आपको बता दें इस फोन को आप IP68 रेटिंग के साथ चला सकते है. इसको आप लगभग 30 मिनट तक 1.5 मीटर पानी में डाल सकते है इसके बाद भी इस फोन का बाल बांका नहीं होगा.
Xiaomi 13 Pro 5G Smartphone
वहीं इसके अलावा शाओमी का एक हैंडसेट भी बिल्कुल वॉटर प्रूफ है. जिसके मॉडल का नाम है Xiaomi 13 Pro 5G स्मार्टफोन. इसमें आपको बेहतरीन फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ साथ कैमरा क्वालिटी भी एकदम बेस्ट दी जा रही है.
Google Pixel 7, Pixel 7 Pro
गूगल का ये दोनों फोन काफी चर्चा में रहता है. यह दोनो हैंडसे काफी पॉपुलर हैंडसेट है, जो IP68 रेटिंग के साथ काम करने में सफल रहते है. इस फोन को आप करीब 1.5 मीटर पानी के अंदर तक डाल कर बाद में इसको यूज कर सकते है.
Samsung Galaxy S23 Ultra
इसके अलावा आपको बता दें कि सैमसंग का भी एक फोन एकदम वॉटर प्रूफ है, जिसको आप पानी के अंदर डाल देंगे तभी भी कुछ नहीं होगा. इस फोन का रेटिंग IP68 रेटिंग के साथ दिया जा रहा है. इसमें मिलने वाला कैमरा भी आपको एकदम शानदार क्वालिटी में दिया जा रहा है, जिससे आप अच्छे वीडियो और बेहतरीन फोटो ले सकते है.
https://vidhannews.in/gadgets/xiaomi-12-pro-xiaominew-smarthphone-gadgets-gadgets-news-29-09-2023-71679.html
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे