Home स्वास्थ्य /लाइफस्टाइल Benefits of Chirata Plant: जहर से भी कड़वा यह पौधा सेहत के...

Benefits of Chirata Plant: जहर से भी कड़वा यह पौधा सेहत के लिए है संजीवनी बूटी, बुढ़ापे पर लगाता है लगाम, बीमारियां करता है दूर

Benefits of Chirata Plant: चिरायता का पौधा बेहद कड़वा होता है लेकिन यह कई बीमारियों को दूर करता है. इसमें एंटी एजिंग गुण पाए जाते हैं जो कि बुढ़ापे के लक्षण को कम करता है.

Benefits of Chirata Plant
Benefits of Chirata Plant

Benefits of Chirata Plant: चिरायता को औषधीय पौधा कहा जाता है और यह कई बीमारियों का इलाज करता है। यह पौधा प्राकृतिक दावों का भंडार कहा जाता है और इसका स्वाद बहुत कड़वा होता है। आमतौर पर यह हम हिमालय क्षेत्र में पाया जाता है और इसका उपयोग औषधि के रूप में होता है। चिरायता इतना ज्यादा कड़वा होता है कि आप उसकी एक चम्मच जूस भी नहीं पी पाएंगे लेकिन अगर आप इसके जूस पीते हैं तो आपको कई बीमारियों से निजात मिलेगा।

अमेरिका के नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इन्फॉर्मेशन (NCBI) की रिपोर्ट के मुताबिक औषधीय जड़ी-बूटी चिरायता का उपयोग पारंपरिक चिकित्सा में लिवर डिसऑर्डर, मलेरिया और डायबिटीज जैसी कई बीमारियों के इलाज के लिए किया जाता है। यह औषधि बेहद कड़वी होती है। हालांकि यह कई बड़ी बीमारियों का इलाज कर सकता है।

जानें चिरायता के 5 बड़े हेल्थ बेनिफिट्स (Benefits of Chirata Plant) 

– चिरायता के पौधे को नेचुरल ब्लड प्यूरीफायर कहा जाता है और यह हमारे खून को साफ कर देता है। खून में जमी गंदगी को साफ करने के लिए इस पौधे का इस्तेमाल किया जा सकता है।

– चिरायता का सेवन पाचन को सुधारने में मदद कर सकता है, जिससे भोजन का पाचन और अब्जॉर्प्शन सुधरता है. पेट की समस्याओं से राहत दिलाने के लिए चिरायता पौधा आयुर्वेदिक चिकित्सा में एक महत्वपूर्ण औषधि माना जाता है.

– चिरायता में एंटी एजिंग प्रॉपर्टी पाई जाती है जिसके वजह से यह हमारे बुढ़ापे के लक्षण को धीमा कर देता है। यह शरीर को चुस्त और दुरुस्त बना देता है।

– चिरायता पौधा रेस्पिरेट्री इनफेक्शन से भी राहत दिलाता है। यह फेफड़ों को स्वस्थ रखता है।

– इम्यून सिस्टम को मजबूत करने में भी यह पौधा बेहद करामाती साबित हो सकता है. चिरायता पौधा शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करने में मदद कर सकता है, जिससे व्यक्ति को संक्रमणों से लड़ने की क्षमता मिलती है.

Also Read:Health Tips: आप भी हो सकते हैं कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी के शिकार, बचने के लिए रोजाना खाएं ये 4 फूड्स

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version