
Child Care In Winter: सर्दियां जोरों पर है। कड़ाके की ठंड़ से हा-हाकार है। पर ऐसे में सबसे ज्यादा जरूरत बुजुर्गो के साथ-साथ बच्चों को भी होती है। ठंड के कारण उनका इम्यून सिस्टम कमजोर हो सकता है। छोटे बच्चों को ऐसे में स्पेशल केयर की जरूरत होती है। इसके पीछे एक वजह छोटे बच्चों के कमजोर इम्यून सिस्टम भी होता है जिसकी वजह से उन्हें इन तीन बीमारियों का अधिक खतरा होता है, चलिए जानते हैं
बीमारियों का खतरा
सर्दियों में तापमान कम होने के कारण वायरस ऐसे में ज्यादा एक्टिव हो जाते हैं और छोटे बच्चों को सर्दी-जुकाम होना आम बात है। इसके लक्षणों में नाक बहना, गले में खराश, खांसी और हल्का बुखार शामिल हैं। जहां देखो वहीं सर्दी-जुकाम के केस देखने को मिल जाते हैं।
RSV
RSV यानी रेस्पिरेट्री सिंकिशियल वायरस, यह एक तरह का वायरस है जो बच्चों के रेस्पिरेट्री सिस्टम को प्रभावित करता है। ऐसे में RSV से बच्चों को खांसी, सांस लेने में तकलीफ और फेफड़ों में इंफ़ेक्शन हो सकता है। अक्सर यह समस्या नवजात और एक साल से छोटे बच्चों के लिए अधिक गंभीर हो सकती है।
एक्ज़िमा
सर्दियों में ठंड और ड्राई मौसम के कारण बच्चों की त्वचा रूखी और सेंसिटिव हो जाती है, इससे एक्ज़िमा होने का खतरा बढ़ जाता है और इसके लक्षणों में त्वचा पर लाल चकत्ते, खुजली और सूखापन शामिल होते है।
ऐसे रखें ध्यान
- इससे बचाव के लिए बच्चों को गर्म कपड़े पहनाएं और घर के अंदर साफ-सफाई का ध्यान रखें।
- साथ ही इसके अलावा बच्चों को भीड़भाड़ वाली जगहों से दूर रखें और उन्हें हेल्दी डाइट दें, जिससे उनकी इम्यूनिटी मजबूत बने।
- एक्जिमा से बचाव करने के लिए बच्चों की त्वचा को मॉइस्चराइज रखें और ठंडी हवा से बचाएं।
डिस्क्लेमर- यहां दी गई सारी जानकारी सामान्य तथ्यों पर आधारित है। विधानन्यूज यहां दिए गए किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी परेशानी/बीमारी के लिए चिकित्सक की सलाह लें।