Chocolate Day: लड़कियों को करना है खुश तो उन्हें दें ये खास चॉकलेट्स गुलदस्ते

Chocolate Day: चॉकलेट स्ट्रेस यानी नाराजगी को दूर करती है। इस दिन प्रेमी लोग एक दूसरे को चॉकलेट देकर प्रेम को बढ़ाते हैं।

Chocolate Day: वैलेंटाइन वीक के तीसरे दिन यानी 9 फरवरी को चॉकलेट डे मनाया जाता है। चॉकलेट डे मुंह और प्यार के रिश्ते, दोनों में मिठास घोलने का काम करती है। विशेषज्ञ भी बताते हैं कि चॉकलेट स्ट्रेस यानी नाराजगी को दूर करती है। इस दिन प्रेमी लोग एक दूसरे को चॉकलेट देकर प्रेम को बढ़ाते हैं।

सनम तेरा ये मीठा-सा प्यार…लाया है मेरे जीवन में बहार…प्यार की मिठास से सजा संसार..चॉकलेट डे पर…मैं करती हूं प्यार का इजहार… Happy Chocolate Day Love !

चॉकलेट खाने से बढ़ता है प्यार

चॉकलेट डे के दिन कपल्स एक-दूसरे को चॉकलेट देकर सारे शिकवे गिले दूर करते हैं। इस खास दिन को सेलिब्रेट करने के लिए कई कपल्स अपने पार्टनर को रोमांटिक मैसेज भेजकर प्यार जाहिर करते हैं।

डियर मैं तुम्हारा KitKat हूं…. तो तुम मेरी Dairy Milk हो… हैप्पी चॉकलेट डे…

चॉकलेट गुलदस्ते देकर करें विश

चॉकलेट गुलदस्ते डेयरी मिल्क गुलदस्ता, फेरेरो रोचर गुलदस्ता, एवरग्रीन डिलाइट, मिश्रित चॉकलेट गुलदस्ता, मंचीज़ का गुलदस्ता आदि हैं। आई लव यू चॉकलेट: चॉकलेट आपके साथी के कानों में प्यार जगाने का एक आसान तरीका है। इन चॉकलेट गुलदस्तों को देकर आप साथी को चॉकलेट डे विश कर सकते हैं।

लड़कियों को पसंद आती है ये चॉकलेट

ज्यादातर लड़कियों को डेयरी मिल्क चॉकलेट पसंद होती है इसलिए अगर आप उन्हें डेयरी मिल्क चॉकलेट का गुलदस्ता देंगे तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं होगी।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles