
Skin Cancer Risks: स्किन एलर्जी एक नॉर्मल समस्या है जो कि किसी भी इंसान में पाई जाती है लेकिन कई बार यह स्किन एलर्जी काफी मुश्किल खड़ी कर देती है. गर्मी और बरसात के मौसम में स्किन एलर्जी काफी ज्यादा देखने को मिलती है और स्किन एलर्जी धूप धूल प्रदूषण आदि के कारण हो जाती है. लेकिन कई बार साधारण से देखने वाली स्किन एलर्जी स्किन कैंसर बन जाती है.
कब सावधान रहने की है जरूरत (Skin Cancer Risks)
अगर एलर्जी ज्यादा दिन तक ठीक ना हो तो तुरंत डॉक्टर से मिले. अगर एलर्जी में दर्द हो और मवाद निकले तो इस कंडीशन में भी सावधान होने की जरूरत है क्योंकि यह किसी बड़े खतरे का संकेत हो सकता है.
निकल
आभूषण निकल और घरेलू वस्तुओं में पाए जाने वाला निकाल एलर्जी का कारण बनता है और बार-बार आप अगर इसके संपर्क में आते हैं तो डर्मेटाइटिस हो सकता है जिससे सूजन होता है. बार-बार होने वाली एलर्जी आपके डीएनए तक पहुंच जाएगी जो की स्किन कैंसर का कारण बनती है.
स्मेल
परफ्यूम, लोशन और साबुन में मौजूद स्मेल कई लोगों में एलर्जी होने का कारण मानी जाती है. इन एलर्जी के लगातार संपर्क में रहने से डर्मेटाइटिस और त्वचा में जलन हो सकती है.
पेट्रोन
पैराबेन और फॉर्मल्डेहाइड-रिलीजिंग एजेंट कॉस्मेटिक और त्वचा देखभाल प्रोडक्ट में आम हैं. वे एलर्जी और त्वचा में लगातार सूजन पैदा कर सकते हैं, जिससे त्वचा कैंसर का खतरा बढ़ सकता है.
Also Read:Healthy Eyesight Superfood: आंखों की रोशनी को बढ़ाएं इन सुपरफूड्स के साथ…
केमिकल सनस्क्रीन
ऑक्सी बेंजीन और एवोबेनज़ोन जैसे केमिकल सनस्क्रीन में मौजूद तत्व यूवी रेडिएशन से सुरक्षा करते हैं, लेकिन कुछ लोगों में एलर्जी भी पैदा कर सकते हैं.हालांकि, ये तत्व सनबर्न और यूवी डैमेज को रोकने के लिए जरूरी हैं, लेकिन इससे होने वाली एलर्जी पुरानी सूजन का कारण बन सकती है, जिससे त्वचा कैंसर का खतरा बढ़ सकता है.
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTubeपर फॉलो करें।Vidhan Newsपर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे