Home स्वास्थ्य /लाइफस्टाइल Confidence Boosting Tips: आपका भी बच्चों में है आत्मविश्वास की कमी, तो...

Confidence Boosting Tips: आपका भी बच्चों में है आत्मविश्वास की कमी, तो माता पिता इस तरह बढ़ा सकते हैं बच्चे का कॉन्फिडेंस

Confidence Boosting Tips: कई बार देखा जाता है बच्चों में कॉन्फिडेंस की कमी रहती है। जिन बच्चों में कॉन्फिडेंस की कमी होती है वह बच्चे जिंदगी में आगे नहीं बढ़ पाते। ऐसे में आपके बच्चों में कॉन्फिडेंस बूस्ट करने के लिए कुछ टिप्स को फॉलो करना होगा।

Confidence Boosting Tips
Confidence Boosting Tips

Confidence Boosting Tips: बचपन जीवन से एकबार आता है और फिर लौटकर नहीं आता। बचपन में ही बच्चों के टैलेंट को निखारा जाता है, बच्चों को लेकर पैरेंट्स में यही रहता है कि मेरे बच्चें दूसरों के बच्चों से आगे रहें और यही कारण है कि इस होड़ की वजह से मां-बाप बच्चों पर दवाब बनाते है और अपने बच्चे को दूसरों से कम्पेयर करते है।

कुछ गलतियां जानें अऩजाने में ऐसी हो जाती है, जिस वजह से हमारे बच्चे अपना कॉन्फिडेंस खो देते हैं। बच्चों में आत्मविश्वास (Confidence) की कमी से वो कई जगह अपना स्थान भी खो देते है तो चलिए आज की खबर उन मां-बाप के लिए है जिनको अपने बच्चों की हिम्मत और आत्म विश्वास बढ़ाने की जरूरत है, चलिए जानते है किस तरह से वे बच्चे को प्रोत्साहित करें और कैसे उसका आत्मविश्वास बढ़ाएं…

बच्चे को लेने दें रिस्क (Confidence Boosting Tips)

बच्चे को काफी हद तक कोशिश करें कि उसको अपना फैसला खुद लेने दें। बच्चे का डर तब तक खत्म नहीं होगा जब तक वह कुछ गलतियां करके उनको ठीक करने में सक्षम नहीं होगा। बच्चे का खुदपर विश्वास (Believe) बनाने के लिए जरूरी है कि आप उसके साथ तो रहे पर उसको खुद के फैसले लेने के लिए छोड़ दें, तभी वो आगे बढ़ सकता है।

शर्मिंदगी ना आने दें

बच्चों में कभी भी इस बात को ना आने दें कि अगर उनसे गलती हुई तो मं से नहीं कर पाए तो सब उसपर हंसेंगे और उसका मजाक उड़ाएंगे. आप खुद भी बच्चे की हंसी उड़ाने से बचें, बच्चे का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए उसे शर्मिंदा होने जैसी बातों से दूर रखें और उसे हार को भी स्वीकार करना सिखाएं।

हार और जीत में प्रशंसा

बच्चा अगर कोई कंपीटीशन हार भी जाए या जीत जाए, उसको डांटे-डंपटे नहीं क्योंकि हार और जीत तो लगी रहती हैअगर माता-पिता (Parents) हार को वजह बना कर बच्चें को डराने या धमकाने लगते हैं, तो इससे बच्चे पर नेगेटिव अफेक्ट पड़ता है, बच्चे पर किसी भी तरह का दबाब ना बनाएं इसीलिए अगर वह खुद को सक्षम नहीं समझेगा तो अपना आत्मविश्वास खो देगा।

बच्चों की तुलना कभी ना करें

बच्चों की एक दूसरे से तुलना कभी ना करें, ऐसा करना एक बहुत बड़ी गलती है जो कई माता-पिता ऐसा करते हैं, तो उससे बच्चों में काफी हीनता आ जाती है । बच्चे के नाजुक मन पर इसका बुरा असर पड़ता है और वह प्रतिभाशाली होते हुए भी खुद को कमतर समझने लगता है और अपना कोंफिडेंस खो देता है।

Also Read:Relationship Tips: शादी के बाद भूलकर भी मायके में ना शेयर करें ससुराल की ये बातें, वरना खराब हो सकता है पति-पत्नी का रिश्ता

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।

Exit mobile version