Home स्वास्थ्य /लाइफस्टाइल Daily Skin Care Tips: हर दिन दिखना चाहते हैं तरोताजा तो रोजाना...

Daily Skin Care Tips: हर दिन दिखना चाहते हैं तरोताजा तो रोजाना चेहरे पर लगाएं ये, बल्ब की तरह चमकेगी त्वचा

Daily Skin Care Tips: सर्दियों का मौसम चल रहा है और ऐसे में स्किन फटी-फटी और रूखी बेजान हो जाती है, जिस वजह से बहुत ही अनकम्फर्टेबल महसूस होता है।

Daily Skin Care Tips: ठंड़ के इस मौसम में अपना ध्यान रखने की बेहद जरूरत होती है। खानपान के साथ इस मौसम में सामान्य बीमारियों का भी आपको सामना करना पड़ जाता है, बता दें कि इन सबके साथ जरूरी है आपकी त्वचा भी, जो इस मौसम में बेजान-रूखी और फटी-फटी हो जाती है। स्किन केयर शरीर का सबसे नाजुक अंग स्किन होता है। अगर स्किन की अच्छे से देखभाल न करें, तो स्किन खराब हो सकती है।

ग्लोइंग स्किन आमतौर पर लोग ग्लोइंग स्किन के लिए पार्लर जाते है जहां महंगे प्रोडक्ट मिलते है और चंद दिनों में ग्लो भी चली जाती है। घरेलू उपचार पार्लर जाकर पैसे देने से अच्छा है कि आप स्किन की देखभाल घर पर ही करें। घरेलू उपचार सस्ते और असरदार होते है। आपको अपनी स्किन का भी ध्यान रखना है। अपनी स्किन का डेली बेसिस पर आप कैसे ध्यान रख सकते हैं चलिए आपकोइस लेख में बताएंगे, आइए जानते हैं…

रोज चेहरे पर क्या लगाएं अब सवाल आता है कि आखिर चेहरे को हेल्दी रखने के लिए रोजाना चेहरे पर क्या लगाना चाहिए ताकि स्किन को नुकसान न हो।

Daily Skin Care Tips: रोज करें ये काम

1. कच्चा दूध रात को सोने से पहले रोजाना आप चेहरे पर कच्चा दूध लगाएं और सुबह उठते ही चेहरे को धोएं। ऐसा करने से स्किन हेल्दी रहेगी और चमकती दमकती रहेगी।

2. गुलाब जल गुलाब जल स्किन के लिए फायदेमंद होता है। ऐसे में आप स्किन को हेल्दी और हाइड्रेट रखने के लिए रोज रात में गुलाब जल को भी लगा सकते है।

3. चेहरे पर ग्लो अगर आप दोनों से किसी भी 1 उपाय को रोजाना करते है, तो स्किन हाइड्रेट और ग्लोइंग बन जाएंगी। घरेलू उपाय के साइड इफेक्ट नहीं होते है।

4. स्किन को स्वस्थ रखने के लिए आप रेगुलर पानी पीने में कोई कमी ना करें इससे आपकी बॉडी हाइड्रेट रहेगी और स्किन भी ग्लो मारेगी।

5. स्किन को चमकता दमकता रखने के लिए किसी भी मोइस्चारइजर से आप इसकी मालिश करते रहें, इससे स्कीन के डेड सेल खत्म होंगे और स्कीन बेहतर होगी।

Disclaimer: यह लेख केवल सामान्य जानकारी को प्रदान करता है। इनको केवल सुझाव के रूप में लें। इस तरह की किसी भी डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें। विधानन्यूज किसी भी तथ्य की यहां पुष्टि नहीं करता है।

और पढ़े- Winter Health Care: रात में स्वेटर पहन कर सोना लाभकारी या नुकसानदेह, जानें फैक्ट

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version