
Dandruff In Winter: सर्दियों का मौसम चल रहा है ऐसे में डैंड्रफ का होना बेहद ही आम बात है, पसनैलिटी को डाउन करने के साथ-साथ ये कपड़ो को तो खराब करती ही है पर साथ ही कई बार शर्मिंदा भी कर देती है। अगर आप भी इस परेशानी से तंग आ चुके है तो आप चिंता छोडिए। आज के लेख में हम आपके लिए कई खास टिप्स लेकर आएं है जिनको दैनिक रूटीन में अपनाकर आप इस समस्या से बाहर आ सकते हैं आइए तो जानते हैं
Dandruff In Winter: फॉलो करें ये तरीकें
हॉट शावर ना लें
गर्म पानी से बाल न धोएं, गर्म पानी से स्कैल्प ड्राय हो सकता है, जिससे डैंड्रफ की समस्या होती है।
हर रोज़ शैम्पू ना करें
हर रोज़ शैम्पू करने से स्कैल्प ड्राय हो सकता है, इसलिए सप्ताह में दो बार ही शैम्पू करें।
दही
हफ्ते में 2 बार अपने बालों में दही लगाएं, यह बैक्टीरिया रूसी की समस्या से आराम दिलाने में मददगार होता है।
ऑलिव ऑइल
सर्दियों में डैंड्रफ से बचने के लिए आप ऑलिव ऑइल यानी जैतून के तेल से बालों की मसाज करें, इससे डैंड्रफ खत्म होगा।
नारियल का तेल और कपूर
नारियल के तेल में कपूर मिला कर अच्छी तरह से बालों में लगाएं और 1 घंटे बाद बालों को धो लें।
टी-ट्री ऑयल
अपने शैंपू में टी-ट्री ऑयल की कुछ बूंदें मिलाकर उससे सिर धो लें, इससे 4-5 बार करने के बाद असर दिखने लगेगा।
दही, अंडा और शहद
दही में अंडे की सफेदी और शहद मिलाकर बालों में लगाएं, 30 मिनट बाद धो लें, आपको एक वॉश में फर्क नजर आएगा।
नींबू और शहद
नींबू और शहद को मिक्स कर बालों में लगाने से रूसी की समस्या खत्म होती है, इसे आप सप्ताह में 2-3 बार लगाएं।
Disclaimer:- यहां दी गई जानकारी सामान्य तथ्यों पर आधारित है, किसी भी उपचार के लिए चिकित्सक की सलाह जरूर लें। विधानन्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता।
यह भी पढ़े- Winter Food For Healthy Heart: दिल को स्वस्थ रखने में मदद करेंगे हार्ट फ्रेंडली विंटर सुपरफूड्स
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे