Home स्वास्थ्य /लाइफस्टाइल Dark Circle Remedies: डार्क सर्कल्स दूर करने के लिए अपनाएं ये घरेलू...

Dark Circle Remedies: डार्क सर्कल्स दूर करने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय, चंद दिनों में दिखेगा फर्क

Dark Circle Remedies: डार्क सर्कल सोने से चेहरे की रौनक खो जाती है। चेहरे पर कई तरह की समस्याएं होने लगती है। आप अगर डार्क सर्कल्स की समस्या से परेशान है तो कुछ घरेलू टिप्स को फॉलो करके इस समस्या को दूर कर सकते हैं।

Dark Circle Remedies
Dark Circle Remedies

Dark Circle Remedies: डार्क सर्कल आपकी पर्सनेलिटी को फीका करते हैं, आज की लाइफस्टाइल या शरीर में हो रही कैल्शियम की डेफिशिऐंसी से आंखो के चारों और सर्कल को गहरा कर देते हैं, जिससे आपकी चेहरे की सुंदरता फेड होजाती है को छिपाने के लिए मेकअप नहीं प्राकृतिक तरीके से काले घेरे को हटाएं।

 

Dark Circle Remedies: घरेलु नुस्खें

1. यहां हम आपको कुछ आसान घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं, जिससे बेहद ही जल्द आपको इनसे छुटकारा मिल जाएगा।

2. डार्क सर्कल को नींबू और एलोवेरा से हटाएं। एलोवेरा और नींबू का इस्तेमाल इसके लिए रामबाण माना गया है।

3. डार्क सर्कल को एलोवेरा और गुलाब जल मिलाकर और अफेक्टेड जगह लगाकर भी आप हटा सकते हैं।

4. दूध स्किन के लिए काफी फायदेमंद भी होता है। डार्क सर्कल हटाने के लिए ठंडा दूध उपयोग में ला सकते हैं।

5. गुलाब जल को ठंडे दूध में बराबर मात्रा में मिलाकर लगाने से एक सप्ताह में डार्क सर्कल दूर हो जाते हैं।

6. बादाम के तेल में ठंडे दूध को मिलाकर आंखों के काले घेरे पर 20 मिनट लगाकर धो लें, फर्क जल्द नजर आएगा।

7. एक चम्मच कच्चे दूध में नींबू का रस मिला लें। जब दूध फट जाए तो एक चम्मच शहद मिलाकर लगाएं।

8. आंखो के नीचे किसी भी कोल्ड क्रीम से माइश्चराज जरूर करें।

9. खीरे के सलाइसेस आंखो पर रख कर आप गहरे सर्कल से निजात पा सकते हैं।

10. दिन में समय-समय पर आंखो पर आइस क्यूब से मालिश करते रहे।

Also Read:Indian Railways News: स्लीपर यात्रियों को बड़ा तोहफा! नए साल से चंद रुपयों में मिलेगा रेलवे का बेडरोल पैकेज, सफर होगा ज्यादा आरामदायक

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google NewsTwitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबर।

Exit mobile version