Dhansree Varma Long Hair Tips: धनश्री वर्मा याजवेंद्र चहल की पत्नी है। वह एक बड़ी यूट्यूब भी है और सोशल मीडिया पर उनकी वीडियो जमकर वायरल होती है।अपनी खूबसूरती के साथ-साथ अपने लंबे बालों (Long Hair Tips) के वजह से भी धनश्री वर्मा (Dhansree Varma) अपने फैन्स के दिलों पर राज करती है। लोग अक्सर उनसे उनकी लंबी बालों का राज पूछते हैं। धनश्री बर्मा ने अपने चाहने वालों से अपने लंबे बालों का राज बताया है। इस आर्टिकल में हम आपको धनश्री वर्मा के लंबे बालों का राज बताएंगे।
धनश्री वर्मा के लंबे बालों का राज
प्याज का तेल (Dhansree Varma Long Hair Tips)

प्याज का तेल बालों के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। रोजाना बालों में प्याज का तेल अगर आप लगाएंगे तो आपके बाल तेजी से बढ़ेंगे ( Hair Care) और बालो की समस्या भी दूर होगी।
प्याज का रस
आप अगर तेजी से हेयर ग्रोथ चाहते हैं तो अपने बालों में प्याज का रस जरूर लगाए। प्याज का रस हो सकता तो उसे भरपूर होता है और इसे लगाने से आपके बालों की लंबाई तेजी से बढ़ती है।
दो मुंहे बालों को काटे
अगर आपके बालों की लंबाई नहीं बढ़ रही है तो आपको दो मुंहे बालों को जरूर काटना चाहिए इससे आपके बाल तेजी से बढ़ने लगेंगे।
अलग-अलग प्रोडक्ट का नहीं करें इस्तेमाल
कई बार ऐसा होता है कि लोग अपने बालों में अलग-अलग प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं जिसका बालों पर नकारात्मक असर होता है और बाल तेजी से झड़ने लगते हैं। ऐसे में आपको अलग-अलग प्रोडक्ट अपने बालों में नहीं लगना चाहिए ताकि बालों पर नकारात्मक असर हो।
Also Read:Lip Makeup Tips for Dark Skin: डार्क स्किन को ग्लासी लुक देने के लिए चुने लिपस्टिक के ये शेड्स
बालों का करें मसाज
हर 10 दिनों के अंदर बालों ( Long Hair) का मसाज जरूर करना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से बाल तेजी से बढ़ते हैं और बालों की खूबसूरती भी देखने को मिलती है।