Diwali Eye Care Tips: बढ़ता प्रदूषण कही छीन ना ले आपकी जिंदगी के चमक, दिवाली पर इस तरह रखें अपने नाजुक आंखों का ख्याल

Diwali Eye Care Tips: 31 अक्टूबर को पूरे देश में धूमधाम से दिवाली का त्यौहार मनाया जाएगा। दिवाली के दिन आंखों का विशेष ध्यान रखना जरूरी है। वरना आपकी आंखों की रोशनी जा सकती है। तो आईए जानते हैं कैसे रखें इस दिवाली अपनी आंखों का ख्याल...

Diwali Eye Care Tips: दिवाली के त्यौहार में मात्र दो दिन बाकी है। पूरे देश में धूमधाम से यह रोशनी का त्यौहार मनाया जाता है और यह त्यौहार कार्तिक महीने की अमावस्या तिथि के दिन मनाया जाता है। इस दिन लोग भगवान गणपति और माता लक्ष्मी की पूजा करते हैं इसके साथ ही दिवाली के दिन लोग जमकर पकवान भी बनाते हैं। लोग इस त्यौहार के दिन पटाखे जलाकर जश्न मनाते हैं।

हालांकि पटाखे जलाते समय की गई थोड़ी सी लापरवाही से कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है और रंग में भंग पड़ सकता है। ऐसे में पटाखे जलाते समय आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होगा। पटाखे जलाते समय आंखों का ध्यान रखना आपके लिए जरूरी है। तो आईए जानते हैं इस दिवाली कैसे रखे नाजुक आंखों का ख्याल…

इस दिवाली इस तरह रखें आंखों का ख्याल ( Diwali Eye Care Tips )

Diwali Eye Care Tips
Diwali Eye Care Tips

चश्मा पहने

दिवाली मैं पटाखे जलाते समय उसे उड़ने वाले मलबे आंखों को खराब कर सकते हैं इसलिए आपको पटाखे जलाते समय हर हाल में चश्मा पहनना चाहिए।

आंखों को न छुए ना ही रगड़े

पटाखा जलाने के बाद आपको बार-बार अपनी आंखों को छूना नहीं चाहिए और ना ही आंखों को रगड़ना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से आंखों में सुख पान की समस्या हो सकती है।

बच्चों का रखें विशेष ख्याल

पटाखे जलाते समय बच्चों का विशेष ध्यान रखें क्योंकि थोड़ी सी भी गलती से बच्चों के आंखों पर इसका असर हो सकता है और बच्चे अपनी आंख भी गवा सकते हैं ।

फूल झाड़ियां से बचें

Diwali Eye Care Tips
Diwali Eye Care Tips

आमतौर पर फुलझड़ियां ज्यादा हानिकारक नहीं होती है लेकिन फुलझडियों का इस्तेमाल करते समय लापरवाही आपके लिए काफी बड़ा परेशानी बन सकता है। फुलझड़ी जलाते समय आप अपने आंखों को कर कर ले खासतौर पर चश्मा पहने।

Also Read:Diwali 2024 : दिवाली के दिन अपनी राशि के अनुसार करें माता लक्ष्मी और गणपति देव की पूजा, कभी नहीं होगी धन की कमी

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles