Home स्वास्थ्य /लाइफस्टाइल Excellence Award: एक्सीलेंस अवार्ड 2024 से सम्मानित हुईं डॉ. मधुलिका शुक्ला

Excellence Award: एक्सीलेंस अवार्ड 2024 से सम्मानित हुईं डॉ. मधुलिका शुक्ला

Excellence Award: ईश्‍वर का रूप समझे जाने वाले च‍िक‍ित्‍सक की सलाह बन जाती है संजीवनी। इसे चर‍ितार्थ कर द‍िखाया है डॉक्‍टर मुधल‍िता शुक्‍ला। हाल ही में उन्‍हें कानपुर एक्सीलेंस अवार्ड 2024 से सम्मानित क‍िया गया। 

Dr. Madhulika Shukla, Homoeopath, Excellence Award 
Dr. Madhulika Shukla

Excellence Award: एक काबिल डॉक्टर की कीमत क्या होती है, इसका अहसास हमें तब होता है जब हम बीमार पड़ते हैं। ऐसे बुरे वक्‍त में दुनिया का कोई भी संसाधन इंसान के कष्ट को दूर करने में असमर्थ होता है। ऐसी विकट परिस्थिति में सिर्फ एक डॉक्टर के चिकित्सकीय परामर्श से उनके प्रयासों से मरीजों को म‍िल पाती है संजीवनी। तभी तो सबको निरोगी बनाकर सुखमय जीवन देने वाले डॉक्टर को भगवान का दर्जा दिया गया है। इन सभी बातों को चरितार्थ कर रही हैं अपने शहर कानपुर की मशहूर होम्योपैथिक डॉक्टर मधुलिका शुक्ला (Dr. Madhulika Shukla)।

समर्पण को म‍िला सम्‍मान

मरीज के प्रति सेवाभाव, कड़ी मेहनत और निजी जीवन की प्राथमिकता को छोड़ समर्पण का भाव रखने वाली च‍िकि‍त्‍सक मधुल‍िका को यह सम्‍मान म‍िलना हर क‍िसी को प्रफुल्‍ल‍ित कर गया। समाज में अपनी विशेष छवि बनाने के लिए उन्हें  “कानपुर एक्सीलेंस अवार्ड 2024” पुरस्कार से नवाजा गया है। चिकित्सा के क्षेत्र में इस अद्भुत कार्य करने के लिए उन्हें यह पुरस्कार विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने प्रदान क‍िया है।

व्‍यक्‍त हो गयी प्रसन्‍नता

शहर के प्रतिष्ठित लोगों की उपस्थिति में सम्मान पाकर डॉक्टर मधुलिका शुक्ला ने बेहद प्रसन्नता जाहिर की। उन्‍होंने इस अवसर पर कहा कि यह विशेष पुरस्कार मिलना मेरे जीवन में अनमोल क्षणों में से एक है। यह बहुत ही यादगार और गौरवान्वित करने वाले पल हैं। मैं यह अवार्ड अपनी मां, बहन और भाई को समर्पित करना चाहूंगी जिन्होंने हर वक्त मेरा हौसला बढ़ाया जिसकी बदौलत आज मैं यहां तक पहुंची।

यह भी पढ़ें- PCOD Problem: अनियमित पीरियड से हैं परेशान तो हो जाएं सावधान, यह हो सकती है पीसीओडी

ऊपरवाले का शुक्रि‍या

मेरी हमेशा यही कोशिश रहती है कि कोई भी मरीज मुझसे निराश होकर न जाए। मुझे लगता है कि मुझ पर ईश्वर की असीम कृपा है। ऊपर वाले ने मुझे एक ऐसा हुनर दिया है जिसकी बदौलत मुझे लोगों के शारीरिक कष्टों को दूर करने का माध्यम बनकर सबकी सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। बता दें क‍ि डाक्टर मधुलिका शुक्ला को द‍िए गए इस अवार्ड को मिलाकर अब तक 11 पुरस्कार विभिन्न बीमारियों में होम्योपैथिक से कारगर इलाज और मेडिकल के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए मिल चुके हैं।

यह भी पढ़ें- Homeopathy Medicine: होम्योपैथिक क‍िसी से कम नहीं, हर बीमारी का है इसमें इलाज

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News , TwitterKooappऔर YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबर।

Exit mobile version