Eye Flu Symptoms And Treatments: बारिश लगातार हो रही है, जिसके बाद से कई बीमारियां घर कर रही है, पेट खराब, वायरल बुखार, खांसी के अलाव ‘Eye Flu’ ने भी दिल्ली समेत कई इलाकों में पांव पसार लिए हैं आज हम आपको अपने इस लेख में इस फैलती बीमारी के लक्षण और बचाव के उपायो के बारे में बताएंगे, चलिए जानते हैं..
Eye Flu Symptoms And Treatments: आई फ्लू ?
आई फ्लू को मेडिकल भाषा में पिंक आई या कंजंक्टिवाइटिस भी कहा जाता है, जो बारिश के मौसम में होने वाली एक आम समस्या है। आई फ्लू के दौरान आंखों के सफेद हिस्से में संक्रमण हो जाता है।
Eye Flu Symptoms And Treatments: आई फ्लू के लक्षण
- आंखों का लाल होना
- आंखों में खुजली
- आंखों में सूजन
- आंखों में सफेद रंग का कीचड़ दिखाई देना
- आंखों से पानी बहना
- आंखों में दर्द
Eye Flu Symptoms And Treatments: Causes To Spread
बारिश का गंदा पानी इसकी मेन वजह है, ये एसिड पानी में नहाने या पसीने में काम करने से आंखों में इंफेक्शन की समस्या जोर पकड़ रही है। इसके अलावा आई फ्लू से पीड़ित लोगों के साथ हाथ मिलाने और गंदे हाथों से आंखों को छूने से भी आंखों में इंफेक्शन हो सकता है। आप अगर आई फ्लू से पीड़ित व्यक्ति के कपड़े यूज करते हैं तो भी आई फ्लू होने की संभावना बढ़ जाती है
Eye Flu Symptoms And Treatments: आई फ्लू होने पर क्या करें-
- आंखों को गुनगुने पानी से क्लीन करें।
- आंखों को साफ करने के लिए किसी साफ और सूती कपड़े का इस्तेमाल करें।
- आई फ्लू के लक्षण दिखते ही तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
Eye Flu Symptoms And Treatments: बचाव
सावधानी ही बचाव है, जितना हो सके आप दूसरों के सम्पर्क में आने से बचें।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें