Home गैजेट्स Redmi ने लॉन्च किया बेहतरीन खूबियों वाला स्मार्टफोन, जानिए डिटेल्स

Redmi ने लॉन्च किया बेहतरीन खूबियों वाला स्मार्टफोन, जानिए डिटेल्स

Redmi : हर एक स्मार्टफोन मार्केट में अच्छी सेल पर है. ऐसे में हर कोई एक तगड़ी बैटरी और स्टाइलिश लुक वाला स्मार्टफोन लेना पसंद करता है.

Redmi : हर एक स्मार्टफोन मार्केट में अच्छी सेल पर है. ऐसे में हर कोई एक तगड़ी बैटरी और स्टाइलिश लुक वाला स्मार्टफोन लेना पसंद करता है. बता दें, इस बार अब एक ऐसा न्यू सीरीज वाला स्मार्टफोन लॉन्च हुआ है जिसकी लुक काफी क्रेज कर देने वाली है.

यह फोन redmi ने लॉन्च किया है. इस फोन का नाम है Red Magic 8S Pro+ स्मार्टफोन. इसमें आपको मिलेगी नॉन रिमूवेबल धांसू बैटरी और ज्यादा स्पेस. बाकी की पूरी जानकारी आइए जाने नीचे इस आर्टिकल में.

Red Magic 8S Pro+ Smartphone Display Specifications

आपको बता दें, इस फोन में आपको दी जा रही है 6.8 इंच कि डिस्प्ले, जो की 2480 x 1116 पिक्सल के साथ आयेगी. यह डिस्प्ले आपको फुल एचडी प्लस और OLED डिस्प्ले मिलेगी. फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 13 पर आधारित होगा.

Red Magic 8S Pro+ Memory

स्पेस के मामले में इसमें आपको दिया जा रहा है 8 जीबी/12 जीबी स्टोरेज ऑप्शन, 16 जीबी रैम /24 जीबी रैम के साथ 128 जीबी ऑप्शन और 256 जीबी, 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज .

Camera Specification

फोन में आपको अच्छी वीडियो और अच्छे फोटो लेने के लिए बिंदास क्वालिटी वाले कैमरे दिए गए है. इस फोन का Primary कैमरा यानि पहला कैमरा 50 MP का दिया गया है. दूसरा कैमरा इसका अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर में दिया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग में आपको मिलेगा 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा.

Battery

Redmi मैजिक 8S प्रो प्लस में आपको मिलेगी धांसू  6000mAh की दमदार बैटरी, जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी. इस बैटरी को आप कम समय में फुल चार्ज करने के बाद लंबे समय तक चला सकते है.

Price

इसके 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 45,400 रुपये है. वहीं इसके 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत करीब 50,000 रुपये है.

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

 

Exit mobile version