Home स्वास्थ्य /लाइफस्टाइल Hair Care Tips: आपको भी चाहिए धनश्री वर्मा के जैसे लंबे-घने हेयर,...

Hair Care Tips: आपको भी चाहिए धनश्री वर्मा के जैसे लंबे-घने हेयर, तो रोजाना बालों में लगाएं ये गुलाबी चीज, चंद दिनों में दिखेगा फर्क

Hair Care Tips: यजुवेन्द्र चहल पत्नी धनश्री वर्मा की खूबसूरत बालों का राज हर कोई जानना चाहता है। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिनको अपना कर आप भी अपने बाल धन श्री वर्मा की तरह लंबे बना सकते हैं।

Hair Care Tips
Hair Care Tips

Hair Care Tips: धनश्री वर्मा याजवेंद्र चहल की पत्नी है। वह एक बड़ी यूट्यूब भी है और सोशल मीडिया पर उनकी वीडियो जमकर वायरल होती है।अपनी खूबसूरती के साथ-साथ अपने लंबे बालों  (Long Hair Tips) के वजह से भी धनश्री वर्मा (Dhansree Varma)  अपने फैन्स के दिलों पर राज करती है। लोग अक्सर उनसे उनकी लंबी बालों का राज पूछते हैं। धनश्री बर्मा ने अपने चाहने वालों से अपने लंबे बालों का राज बताया है। इस आर्टिकल में हम आपको धनश्री वर्मा के लंबे बालों का राज बताएंगे।

धनश्री वर्मा के लंबे बालों का राज

प्याज का तेल (Hair Care Tips)

प्याज का तेल बालों के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। रोजाना बालों में प्याज का तेल अगर आप लगाएंगे तो आपके बाल तेजी से बढ़ेंगे ( Hair Care) और बालो की समस्या भी दूर होगी।

प्याज का रस (Beautiful Hair Tips)

आप अगर तेजी से हेयर ग्रोथ चाहते हैं तो अपने बालों में प्याज का रस जरूर लगाए। प्याज का रस हो सकता तो उसे भरपूर होता है और इसे लगाने से आपके बालों की लंबाई तेजी से बढ़ती है।

दो मुंहे बालों को काटे (Long Hair Tips) 

अगर आपके बालों की लंबाई नहीं बढ़ रही है तो आपको दो मुंहे बालों को जरूर काटना चाहिए इससे आपके बाल तेजी से बढ़ने लगेंगे।

Also Read:Hair Care Tips: बाल झड़ने की समस्या से हैं परेशान तो दही में इन चीजों को मिलाकर लगाएं, चंद दिनों में दिखेगा फर्क

अलग-अलग प्रोडक्ट का नहीं करें इस्तेमाल

कई बार ऐसा होता है कि लोग अपने बालों में अलग-अलग प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं जिसका बालों पर नकारात्मक असर होता है और बाल तेजी से झड़ने लगते हैं। ऐसे में आपको अलग-अलग प्रोडक्ट अपने बालों में नहीं लगना चाहिए ताकि बालों पर नकारात्मक असर हो।

बालों का करें मसाज 

हर 10 दिनों के अंदर बालों ( Long Hair) का मसाज जरूर करना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से बाल तेजी से बढ़ते हैं और बालों की खूबसूरती भी देखने को मिलती है।

Also Read:Hair Care Tips: डाइट में इन फूड्स को शामिल करने से तेजी से बढ़ते हैं बाल

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।

Exit mobile version