Home स्वास्थ्य /लाइफस्टाइल Hair Care Tips: चाहिए कमर तक लंबे और चमकदार बाल, तो रोजाना...

Hair Care Tips: चाहिए कमर तक लंबे और चमकदार बाल, तो रोजाना इस्तेमाल करें यह सस्ता तेल, चंद दिनों में दिखेगा असर

Hair Care Tips : प्रदूषण की वजह से बाल खराब होने लगे हैं ऐसे में आप सरसों तेल का इस्तेमाल करके अपने बालों को खूबसूरत बना सकते हैं। सरसों तेल बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है। तो आईए जानते हैं सरसों तेल के फायदे...

Hair Care Tips
Hair Care Tips

Hair Care Tips : सरसों के तेल में विटामिन ए, विटामिन ई, विटामिन डी के अलावा जिंक जैसे पोषक तत्व पाएं जाते हैं, सरसों का तेल बालों को पोषण देकर उन्हें मजबूत एवं स्वस्थ बनाता है और इससे बालों की ग्रोथ भी तेजी से बढ़ती है और ये बालों की क्षतिग्रस्त जड़ों की मरम्मत करता है।

सरसों के तेल से बालों को प्रॉब्‍लम फ्री हो जाते हैं बता दें कि सरसों के तेल में कई औषधीय गुणों का भंडार होने की वजह से इस खाने के साथ बालों में लगाने के भी कई फायदे होते हैं। इसे कुकिंग के लिए घर घर में इस्‍तेमाल किया जाता है। और इसकी मदद से अपने बालों की सेहत सुधारा जा सकता है।

सरसों तेल के फायदे ( Hair Care Tips  )

बता दें कि बालों के सफेद होने पर भी आप सरसों के तेल से मालिश कर सकते हैं इससे ड्राइनेस दूर करने के लिए सरसों का तेल उपयोगी होता है।इसके लिए सरसों तेल में मेथी दाना पकाएं और इसे लगाएं।

बाल झड़ना भी आजकर आम समस्या हो गई है, इसके लिए भी सरसों के तेल का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। नियमित रूप से सरसों के तेल का इस्तेमाल झड़ रहे बालों पर रोक लगाता है। इसके लिए करी पत्ते को सरसों तेल में पहले पका लें और फिर रात को सोते समय इसको लगाएं। इस तरह आपके बाल आसानी से प्रॉब्‍लमफ्री बन जाएंगे।

Also Read:Hair Care Tips: चाहते हैं तेजी से बालों का ग्रोथ, तो अपनाएं ये आसान घरेलू टिप्स

बालों के पतले होने की समस्या को दूर करता है। यह बालों का झड़ना कम करता है और नए बालों के आने में सुधार लाता है और जल्द ही बाल सुंदर-चमकदार बन जाते हैं।

बालों की ज्यादातर तरह की परेशानी सिर्फ सरसों के तेल को लगाने से पूरी हो जाती है। इसका ज्यादा फायदा रात को सोते समय लगाने से होता है।

Also Read:Hairstyles For Karwa Chauth : करवा चौथ पर ट्राई करें ये हेयरस्टाइल , पड़ोसन भी करेगी तारीफ

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।
Exit mobile version