
Health News : दोस्तों अजवाइन का असर और उसके फायदे तो आप सभी जानते होंगे. लेकिन दोस्तों क्या आप जानते हैं कि अजवाइन की पत्तियों से भी आप कई सारी बीमारियों को टाटा बाय-बाय कह सकते हैं. अजवाइन की पत्तियों में कई सारे गुण छुपे होते हैं, जो आपको कई सारी बीमारियों से छुटकारा दिला सकते हैं. साथ ही आप इसके पौधों को अपने घर में भी लगा सकते हैं, ताकि आसानी से आप इन पत्तियों को इस्तेमाल कर इन सभी बीमारियों से दूर हो जाए. तो आईए जानते हैं अजवाइन की पत्तियों का सेवन किन बीमारियों को दूर करेगा.
सर्दी करें दूर
अक्सर बदलते मौसम में सर्दी जुकाम की समस्या होना आम सी बात हो जाती है. ऐसे में आप अजवाइन की पत्तियों का जूस बनाकर अपने सीने पर और सिर पर लगा लें. इससे आपकी सर्दी खांसी जुकाम और बंद नाक एकदम ठीक हो जाएगी.
इम्यूनिटी सिस्टम होगा मजबूत
मजबूत और बेहतरीन इम्यूनिटी सिस्टम आपको कई बीमारियों से दूर रखता है. ऐसे में अपने इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत करने के लिए आपको अजवाइन की पत्तियों का सेवन करना होगा. इन पत्तियों में विटामिन सी की भरपूर मात्रा होती है.
कीड़े के काटने पर लगाएं
अक्सर कोई भी कीड़ा काट लेता है तो वह जगह लाल हो जाती है और कई बार सूजन भी लगती है. लेकिन अगर आप उस जगह जहां पर कीड़ा काटा है उसपर अजवाइन की पत्तियों का जूस लगा लेंगे, तो इससे आपको राहत मिलेगी. कीड़े के काटने पर हो जाने वाले इन्फेक्शन से भी बचाव मिलेगा. साथ ही इसके अलावा अगर कोई छोटा घाव है, तो अजवाइन की पत्तियों का जूस आप उसपर लगा सकते हैं.
दर्द करें दूर
अगर आपके भी जोड़ों में दर्द रहता है तो आप अपने जोड़ों का दर्द अजवाइन की पत्तियों का जूस लगाकर दूर कर सकते हैं. आपको बता दे अजवाइन की पत्तियों में एंट्री इन्फ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं, जो सूजन और दर्द को दूर करने का काम करते हैं.
पेट की समस्याओं से पाएं छुटकारा
आपने अजवाइन पेट की समस्याएं दूर करने के लिए कई बार खाई होगी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर आप अजवाइन की पत्तियों का सेवन पेट संबंधी समस्याओं के लिए करेंगे, तो इससे आपका पेट एकदम साफ रहेगा. ऐठन गैस और एसिडिटी वाली प्रॉब्लम भी नहीं होगी.
बुखार होगा दूर
अजवाइन की पत्तियों में एंटी वायरल गुण पाए जाते हैं, जो आपके बुखार को कम करने में मदद करता हैं. अगर आप बुखार के समय अजवाइन के पत्तियों का जूस पी लेंगे, तो इससे आपकी बुखार में कमी होगी.
https://vidhannews.in/health/health-news-strong-digestion-system-digestive-foods-health-04-10-2023-72414.html
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे