
Heart Attack Symptoms: आज के समय युवाओं में भी हार्ट अटैक आने की समस्या देखी जा रही है। कहीं ऐसे युवा है जो कम समय में ही हार्ट अटैक की वजह से अपनी जान गवा चुके हैं। हालांकि अगर हार्ट अटैक के सिम्टम्स को हम सही समय पर जान ले तो जान बच सकती है।
दिल का दौरा (Heart Attack ) तब पड़ता है, जब हृदय को ब्लड और ऑक्सीजन भेजने वाली धमनियों में अवरुद्ध उत्पन्न होने लगती है। समय के साथ धमनियों में फैटयुक्त, कोलेस्ट्रॉल युक्त जमाव जमा हो जाता है, जिससे हृदय की धमनियों में प्लाक बन जाता है। ऐसे में प्लाक फट जाता है, जिसकी वजह से खून का थक्का जमने लगता है, जो हार्ट अटैक का कारण बन सकता है। हार्ट अटैक आने के 2 दिन पहले शरीर कुछ सिम्टम्स देने लगता है जिसको पहचानना जरूरी है।
हार्ट अटैक आने से पहले शरीर देता है ये संकेत (Heart Attack Symptoms)
सीने में दबाव महसूस होना
सीने में दर्द जो दबाव, जकड़न, निचोड़ने या दर्द जैसा महसूस हो सकता है.
दर्द या बेचैनी
दर्द या बेचैनी जो कंधे, बांह, पीठ, गर्दन, जबड़े, दांत या कभी-कभी ऊपरी पेट तक फैल जाती है।
ठंडा पसीना आना
हार्ट अटैक आने से पहले आपको ठंडा पसीना आएगा तब आपको सावधान होने की जरूरत है.
शरीर में बिना काम के भी थकान महसूस होना
हार्ट अटैक आने से पहले आपके शरीर में बिना काम के ही थकान महसूस होने लगेगा.
सीने में जलन
हार्ट अटैक आने से पहले आपके सीने में जलन होगी.
अपच की परेशानी महसूस होना
हार्ट अटैक आने से पहले आपको लगातार अपच की समस्या होगी.
Also Read:Heart Attack Symptoms: हार्ट अटैक से पहले शरीर में दिखने लगते हैं ये लक्षण, रखें ध्यान पूरा
चक्कर आना
हार्ट अटैक आने से 2 दिन पहले आपको चक्कर आने लगेगा. तब आपको डॉक्टर से तुरंत मिलना चाहिए.
सांस लेने में कठिनाई
जी मिचलाने जैसा अनुभव होना
सांस लेने में कठिनाई, इत्यादि।
Also Read:Astro News : पुरुषों को रात में भूलकर भी नहीं करना चाहिए ये काम, वरना भटकती आत्मा पड़ जाएगी पीछे
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News , Twitter, Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबर