
How Toavoid Suicide Thoughts : मानसिक तनाव से आजकल सभी लोग जूझ रहे हैं. कभी-कभी मानसिक तनाव इतना ज्यादा हावी हो जाता है कि लोग सुसाइड तक करना चाहते हैं. मानसिक तनाव जानलेवा होता है. लेकिन अब इससे लड़ने के लिए टेली मानस कॉल सेंटर की शुरुआत की गई है. इस कॉल सेंटर का प्रभाव बहुत ज्यादा हुआ है और रोजाना 15 से 20 कॉल डिप्रेशन के शिकार के लोगों के आते हैं.
यहां पर मिलती है बेहतरीन सलाह
यहां पर काउंसलिंग फोन पर एक्सपट्र्स काउंसलर के द्वारा सलाह दिया जाता है. अब तक लगभग 1200 से 1500 लोगों को काउंसलिंग के माध्यम से सुसाइड करने से रोका जा चुका है. टैली मानस कॉल सेंटर को तीन शिफ्ट में 24 * 7 चलाया जाता है. इसमें 18 स्टाफ काम करते हैं.
लोगों को दिखाया जाता है सही रास्ता
हर दिन 15 से 20 लोग डिप्रेशन के शिकार होते हैं जो सुसाइड करना चाहते हैं. कई लोग सास ससुर से परेशान है तो कोई शराब और गलत आदतों से परेशान है.कई लोग कैरियर को लेकर परेशान है और ऐसे में 15 से 20 लोग रोजाना सुसाइड कर लेते हैं.
How Toavoid Suicide Thoughts :
इस कॉल सेंटर में फोन करने पर युवाओं को और साथ ही बुजुर्गों को भी बेहतरीन सलाह दी जाती है. मानसिक तनाव से जूझने वाले लोग यहां फोन करते हैं और उनका बेहतरीन सलाह के साथ उन्हें सही रास्ता भी दिखाया जाता है.
Also Read:Health News: सेब खाने के बाद भूलकर भी नहीं खाऐ यह चीजें, वरना गंभीर रूप से पड़ जाएंगे बीमार
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे