Home स्वास्थ्य /लाइफस्टाइल How To Make Paneer At Home: घर पर बनाएं दुकान जैसा सॉफ्ट...

How To Make Paneer At Home: घर पर बनाएं दुकान जैसा सॉफ्ट पनीर, बेहद आसान हैं प्रक्रिया, देखें यहां

How To Make Paneer At Home: आप घर पर ही दुकान जैसा सॉफ्ट पनीर बना सकते हैं. पनीर बनाने की विधि बेहद आसान है और यह पनीर स्वास्थ्य के लिए भी काफी अच्छी होती है. तो आईए जानते हैं घर पर कैसे पनीर बनाया जाता है.

How To Make Paneer At Home
How To Make Paneer At Home

How To Make Paneer At Home: ऐसे कई लोग हैं जो लोग पनीर बाहर से खरीदते हैं. लेकिन दुनियाभर में ऐसे भी लोग हैं जो घर पर ही पनीर बनाना पसंद करते हैं. पनीर बनाने के लिए ज्यादातर लोग गर्म दूध में नींबू निचोड़कर दूध को फाड़ के उसके बाद उसका पनीर बनाते हैं. अगर आप भी यही तरीका अपनाकर पनीर निकालते हैं तो यह तरीका बहुत गलत है.

आप दूध में नींबू डालकर दूध को फाड़कर उसका पनीर तो निकाल लेते हैं. लेकिन वह पनीर ज्यादा मात्रा में नहीं निकलता बल्कि कम मात्रा में निकलता है. अगर आप घर पर ही ज्यादा मात्रा में पनीर निकालना चाहते हैं. तो आप नींबू डालकर दूध को फाड़ने वाला फार्मूला ना अपनाएं, बल्कि आप इसकी जगह इस्तेमाल करें टाटरी.

आपको बता दें अगर आप दूध फाड़ने के लिए नींबू के बजाय टाटरी का यूज करेंगे तो आपके पास पनीर ज्यादा मात्रा में आ जाएगा. आइए आपको बताते हैं कैसे आप टाटरी से ज्यादा पनीर निकाल सकते हैं. पूरा तरीका आपको संक्षेप से बताएंगे.

ऐसे निकालें घर पर ही ज्यादा पनीर (How To Make Paneer At Home)

सबसे पहले आपको दूध लेना है. इस दूध को आप अच्छी तरह से गर्म कर लें. आपको बता दें अगर आप एक किलो दूध ले रहे है तो आपको इसमें केवल 10 ग्राम ही टाटरी डालनी है.

Also Read:Kachori Recipe: बिना तेल में तले भी बना सकते हैं चटपटी कचौड़ियां, जानिए कैसे बनाएं ऑयल फ्री खस्ता कचौड़ी

दूध में आप टाटरी डालकर अलग रख दें. इसके बाद आप देखेंगे कि खुद बा खुद पनीर अलग हो जाएगा. फिर आप एक कपड़े से छानकर इसको निकाल लें. यह बहुत ही सरल और अच्छा तरीका है घर पर ही कम दूध में ज्यादा पनीर निकालना का. तो अगर आप नींबू वाला फार्मूला अपनाकर अभी तक पनीर निकाल रहे है तो एक बार इस टाटरी वाले फॉर्मूले को भी अपनाकर देखें. आप पनीर की क्वालिटी में भी फर्क देख पाएंगे और साथ ही इसकी मात्रा में भी.

Also Read:Holi 2024 Food Recipe: होली पर मेहमानों के लिए बनाएं मेथी की मठरी, मिनटों में करें तैयार, आसान रेसिपी जानें यहां

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।

Exit mobile version