
How To Stop Colour Fading In Clothes: जब भी हम कभी नए कपड़े खरीते हैं तो हमारे मन में एक ही सवाल आता है कि कहीं यह कपड़ा रंग तो नहीं छोड़ने लगेगा. कई बार देखा जाता है की पहली बार जब हम कपड़ा धोते हैं तो कपड़े से ज्यादा रंग निकलने लगता है और दूसरी तीसरी बार भी कपड़ा धोने पर इसमें से रंग निकलता है और फिर कपड़ा पहनने के लायक नहीं रहता. हम आपको आज एक ऐसी ट्रिक बताएंगे जिनको अपनाकर आप कपड़ों से रंग झरने की समस्या खत्म कर सकते हैं.
कपड़े धोते समय करें यह काम(How To Stop Colour Fading In Clothes)
नमक का करें इस्तेमाल
- कपड़े से रंग निकालने से रोकने के लिए सबसे पहले आदि बाल्टी पानी में 50 या 60 ग्राम फिटकरी डालें.
- इसके बाद लगभग दो मुट्ठी नमक डालें और धीरे-धीरे सारे कपड़ों को खोलते हुए इसमें पानी डाल दे.
- कपड़ों को कम से कम 2 घंटे तक भिगोकर छोड़ें. उसके बाद एक-एक कपड़े को निकाल कर उसे साफ पानी में डाल दे और फिटकरी अच्छी तरह से निकलना.
- ऐसा करने से कपड़े का रंग फिक्स हो जाएगा और कपड़े धोने पर बार-बार आपके कपड़े से रंग नहीं निकलेगा.
Also Read:Health Tips: अगर हमेशा थका थका करते हैं महसूस तो इन फूड्स का करें सेवन, शरीर में आएगी ताकत
विनेगर भी है उपयोगी
आप अगर अपने कपड़ों से नमक और फिटकरी के बिल्डअप को निकालने के लिए विनेगर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो यह भी आपके लिए अच्छा है. कपड़े से आप चाहते हैं की कलर नहीं निकले तो इस विनेगर के पानी में डाल दे और आधा घंटा कपड़ा भिगोकर रख दे और फिर कपड़ों को फटकार कर सूखने के लिए डाल दें. हालांकि आपको ध्यान रखना होगा कि कपड़े को छांव में डालना है धूप में डालने से कपड़ा खराब हो सकता है.
इन बातों का रखें ध्यान
अगर आपको कपड़े धोने के लिए नमक का इस्तेमाल कर रहे हैं तो सबसे पहले पैच टेस्ट करना जरूरी है. गर्मी में मगर आप कॉटन की साड़ी या कॉटन का चादर धो रहे हैं तो उन्हें भी यहां पर बताए गए ट्रिक से आप धो सकते हैं लेकिन ध्यान रखें कि आपको ठंडा पानी में ही इसे धोना है.
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे