IND vs ENG 5th Test: टीम इंडिया ने धर्मशाला में इंग्लैंड को पारी और 64 रनों के अंतर से हराकर इतिहास रच दिया. टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारत ने गेंद और बल्ले से कमाल किया और मैच के तीसरे दिन ही जीत दर्ज करके सभी का दिल जीत लिया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 4-1 से सीरीज अपने नाम किया. खास बात ये है कि भारत ने पूरे 112 साल पुराने एक खास रिकार्ड की बराबरी की.
दरअसल, टीम इंडिया ने पहला टेस्ट हारकर बाकी के चारों मैच जीते. यह अपने आप में बड़ा कमाल है, जो पूरे 112 सा बाद हुआ. आखिरी दफा इंग्लैंड ने 1912 में पहला टेस्ट हारने के बाद जबरदस्त वापसी करते हुए बाकी चार मैच जीते थे और सीरीज अपने नाम की थी. अब टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में इस रिकार्ड को दोहराया है.
Kuldeep, Rohit, Gill and Ashwin steer India to a massive win under the picturesque mountains at Dharamsala 🏔️
The series ends 🇮🇳 4-1 🏴 #INDvENG
▶️ https://t.co/ThgzjZh4Gs pic.twitter.com/UmayU54fKO
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) March 9, 2024
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ चौथी बार ऐसा हुआ है.ऑस्ट्रेलियाई टीम 2 बार ऐसा कर चुकी है, इंग्लैंड ने एक बार ऐसा किया है, जबकि भारत भी अब इस लिस्ट में जुड़ गया है.
मैच का हाल
धर्मशाला में इंग्लैंड ने पहली पारी में 218 रन बनाए थे, जिसके जबाव में टीम इंडिया ने 477 रन बनाए और 259 रनों की लीड ली. दूसरी पारी में इंग्लैंड को 195 रनों पर समेट दिया. जीत के हीरो कुलदीप यादव रहे, जिन्होंने कसी हुई गेंदबाजी की और कुल 7 विकेट झटके. उन्होंने बल्ले से 30 रन भी बनाए थे.
टेस्ट सीरीज का पूरा लेखा जोखा
पहला टेस्ट- इंग्लैंड ने 28 रन से जीता.
दूसरा टेस्ट- भारत ने 106 रन रनों से जीता.
तीसरा टेस्ट- 434 रनों से भारत ने जीता.
चौथा टेस्ट- भारत ने 5 विकेट के अंतर से जीता.
पांचवा मैच- पारी और 64रनों से जीता.