Karwa Chauth के दिन रेड आउटफिट में दिखाना चाहती हैं सबसे अलग, तो इस तरह करें मेकअप, खूबसूरती पर फिदा हो जाएंगे पतिदेव

Karwa Chauth: करवा चौथ हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण त्यौहार है। इस दिन सोलह सिंगार करने का महत्व है। इस दिन महिलाएं खूबसूरत दिखना चाहती हैं और महिलाएं इस दिन रेड आउटफिट भी पहनती हैं।

Karwa Chauth Special: करवाचौथ का त्योहार बस आने ही वाला है और इस मौके पर शादीशुदा सुहागने अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं और पूजापाठ करती हैं। यह दिन इनके लिए बेहद खास होता है और वे खूबसूरत दिखने के लिए कई तैयारियां भी करती हैं।

वहीं इस दिन पर ज्यादातर महिलाओं द्वारा लाल रंग का कपड़ा पहनना काफी पसंद किया जाता है, लेकिन इन लुक्स को खास बनाने के लिए भी आपको कई बातों का ख्याल रखना बेहद आवश्य होता है। तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं रेड कलर की आउटफिट्स को स्टाइल करने के आसान टिप्स जिससे इस करवाचौथ पर आपके पति की निगाहें आप पर ही टिकी रहेंगी।

रेड कलर के ड्रेस के साथ किस तरह का करें मेकअप? (Karwa Chauth)

किसी भी लुक को आकर्षक बनाने के लिए मेकअप अहम होता है।आपको बता दें की रेड कलर के आउटफिट के साथ मेकअप दो तरीके के किए जा सकते हैं।

अगर आप अपने लिप्स के लिए बोल्ड कलर चुन रही हैं तो आई मेकअप को सटल रखना जरूरी होता है।

इसके लिए आप आई मेकअप के लिए लाइट ब्राउन आई शैडो की मदद से आई मेकअप कर सकती हैं।

Also Read:Karwa Chauth 2024: करवा चौथ के दिन भूलकर भी ना करें ये 5 गलतियां , वरना रूठ जाएगी करवा माता, हो जाएगा अनर्थ

साथ ही आई मेकअप में बारीक वाले ग्लिटर का प्रयोग कर सकते है।

अगर आप न्यूट्रल और ड्युई लुक वाले मेकअप को पसंद करती हैं तो इसके लिए आप बेस मेकअप को ड्युई रखें।

पिंक कलर को ब्लश मेकअप के लिए चुन सकती हैं।

इस लुक में आप लिक्विड और क्रीम प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा करें।

आखिर में पाउडर से मेकअप सेट करना न भूलें।

Also Read:Karwa Chauth 2024: करवा चौथ के अवसर पर ट्राई करें पाजेब के ये लेटेस्ट डिजाइन, बढ़ जाएगी पैरों की खूबसूरती

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles