Infection In Uterus: कोई भी महिला तभी प्रेगनेंसी कंसीव कर सकती है जब उसका बच्चेदानी हेल्दी हो. अंडा और स्पर्म फर्टिलाइज होने के बाद बच्चेदानी में विकसित होते हैं हालांकि बच्चेदानी में गड़बड़ी होने कारण कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. आज के समय में महिलाओं के यूट्रस में इंफेक्शन होने लगा है और यह आम बात बन गया है. योनि से बैक्टीरिया महिलाओं के यूट्रस में पहुंच जाता है और पेल्विक कल एरिया में सूजन हो जाता है. आज हम आपको बच्चेदानी के इंफेक्शन के बारे में बताएंगे.
बच्चेदानी में इंफेक्शन होने पर दिखते हैं ये लक्षण(Infection In Uterus)
- पेट के निचले हिस्सों में अगर दर्द होता है और आपको लगातार पेट दर्द और चुभन रहती है तो डॉक्टर से जरूर मिले.
- यूरिन पास करते समय अगर आपको पेट में जलन हो रही है और आपके यूट्रस में जलन हो रही है तो तुरंत सावधान हो जाए यह यूट्रस में इन्फेक्शन का कारण होगा.
- बदबूदार वेजाइनल डिसचार्ज होने भी बच्चेदानी इन्फेक्शन का कारण है. अगर आपकी योनि से दुर्गंध वाला डिस्चार्ज हो रहा है तो युटेरस इनफेक्शन हो सकता है आप इसे नजरअंदाज मत करें.
- पीरियड के दौरान आपको बहुत दर्द हो तो बच्चेदानी का इंफेक्शन हो सकता है और हैवी ब्लीडिंग भी युटेरस इनफेक्शन का कारण हो सकती है. इस कंडीशन में आप तुरंत सावधान हो जाए.
Also Read:Mental Health: मेंटल हेल्थ खराब होने पर शरीर में दीखते है ये 11 लक्षण, तुरंत डॉक्टर से कराये चेकअप
युटेरस इनफेक्शन बनता है कैंसर का कारण
यूट्रस में होने वाला इन्फेक्शन कैंसर का कारण बन जाता है. आप अगर सही समय पर इसका इलाज नहीं करेंगे तो आपको कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. सही समय रहते आपको डॉक्टर का परामर्श लेकर युटेरस इनफेक्शन का इलाज कर लेना चाहिए.
Also Read:Health Tips: शादी से पहले चाहते हैं परफेक्ट फिगर, इन टिप्स को अपनाने से गायब होगा मोटापा