Home स्वास्थ्य /लाइफस्टाइल Korean Beauty Tips: पोरलेस और ग्लास स्किन पाने का आसान तरीका, अपनाएं...

Korean Beauty Tips: पोरलेस और ग्लास स्किन पाने का आसान तरीका, अपनाएं ये 7 कोरियन स्किनकेयर टिप्स और पाएं नेचुरली ग्लोइंग चेहरे की स्किन

Korean Beauty Tips: पोरलेस और ग्लास स्किन कोई जादू नहीं, बल्कि सही स्किनकेयर रूटीन और धैर्य का नतीजा है।अगर आप इन 7 कोरियन स्किनकेयर टिप्स को नियमित रूप से फॉलो करेंगी,तो कुछ ही हफ्तों में आपकी स्किन हेल्दी, स्मूद और नेचुरली ग्लोइंग नजर आने लगेगी।

Korean Beauty Tips
Korean Beauty Tips

Korean Beauty Tips: आज के समय में ग्लास स्किन सिर्फ एक ब्यूटी ट्रेंड नहीं, बल्कि हर लड़की की चाहत बन चुकी है।कोरियन स्किनकेयर रूटीन दुनियाभर में इसलिए फेमस है क्योंकि यह स्किन को नेचुरली हेल्दी,हाइड्रेटेड और पोरलेस बनाने पर फोकस करता है। अगर आप भी बिना मेकअप के क्लियर और ग्लोइंग स्किन चाहती हैं, तो इन 7 कोरियन टिप्स को जरूर अपनाएं।

1. डबल क्लींजिंग से करें स्किन की सही शुरुआत (Korean Beauty Tips)

कोरियन स्किनकेयर की नींव डबल क्लींजिंग पर टिकी होती है। पहले ऑयल बेस्ड क्लींजर से मेकअप,सनस्क्रीन और गंदगी हटाई जाती है, फिर वॉटर बेस्ड फेसवॉश से स्किन को डीप क्लीन किया जाता है। इससे पोर्स साफ रहते हैं और ब्लैकहेड्स कम होते हैं।

2. लिमिट में एक्सफोलिएशन है जरूरी

डेड स्किन हटाने के लिए हफ्ते में 1 या 2 बार ही एक्सफोलिएशन करें।कोरियन ब्यूटी में हार्श स्क्रब की बजाय माइल्ड और जेंटल एक्सफोलिएटर का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे स्किन डैमेज नहीं होती और नेचुरल ग्लो बना रहता है।

3. टोनर से बनाएं pH बैलेंस

क्लींजिंग के बाद टोनर स्किन का pH लेवल बैलेंस करता है और अगले स्किनकेयर प्रोडक्ट्स को बेहतर तरीके से एब्जॉर्ब करने में मदद करता है। अल्कोहल फ्री टोनर पोर्स को टाइट दिखाने में मदद करता है।

4. एसेंस है ग्लास स्किन का असली राज

एसेंस कोरियन स्किनकेयर का सबसे खास स्टेप माना जाता है।यह स्किन सेल्स को रिपेयर करता है, टेक्सचर सुधारता है और चेहरे पर नेचुरल शाइन लाता है।ग्लास स्किन के लिए यह स्टेप कभी स्किप न करें।

5. हल्के प्रोडक्ट्स की लेयरिंग

एक भारी क्रीम लगाने की बजाय कोरियन स्किनकेयर में लाइट सीरम, एम्पूल और मॉइस्चराइज़र को लेयर किया जाता है। इससे स्किन को डीप हाइड्रेशन मिलता है और पोर्स क्लॉग नहीं होते।

6. सनस्क्रीन है सबसे जरूरी स्टेप

कोरियन महिलाएं सनस्क्रीन को एंटी-एजिंग की तरह इस्तेमाल करती हैं।यह सूरज की हानिकारक किरणों से स्किन को बचाता है और पिग्मेंटेशन, फाइन लाइंस और ओपन पोर्स की समस्या से राहत देता है।

7. हेल्दी लाइफस्टाइल भी है जरूरी

सिर्फ स्किनकेयर प्रोडक्ट्स ही नहीं, बल्कि अच्छी नींद, भरपूर पानी और हेल्दी डाइट भी ग्लास स्किन के लिए जरूरी है।अंदर से हेल्दी बॉडी ही बाहर से खूबसूरत स्किन देती है।

पोरलेस और ग्लास स्किन कोई जादू नहीं, बल्कि सही स्किनकेयर रूटीन और धैर्य का नतीजा है।अगर आप इन 7 कोरियन स्किनकेयर टिप्स को नियमित रूप से फॉलो करेंगी,तो कुछ ही हफ्तों में आपकी स्किन हेल्दी, स्मूद और नेचुरली ग्लोइंग नजर आने लगेगी।

Also Read:Vastu Tips for Money Plant: मनी प्लांट से जुड़ी ये गलतियां आपको बना सकती है कंगाल, मुश्किलों में फंस सकते हैं आप

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google NewsTwitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबर।

Exit mobile version