Lips Care Tips : कई बार ऐसा होता है हमारे होंठ काले हो जाते हैं जिसकी वजह से हमारी खूबसूरती में कमी आने लगती है। कई बार ऐसा होता है कि स्मोक करने की वजह से या पोषण की कमी हार्मोनल और संतुलन आदि के वजह से हमारे होंठ काले पड़ जाते हैं। अगर आपके होंठ काले पड़ गए हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप कुछ घरेलू उपाय से अपने होंठ को दोबारा से गुलाबी कर सकते हैं।
दादी मां की कुछ घरेलू टिप्स को अपनाकर आप अपने होंठ को गुलाबी और खूबसूरत बना सकते हैं। इससे आपकी होठों की खूबसूरती काफी ज्यादा बढ़ जाएगी। इससे होंठ मखमली भी हो जाएंगे। तो आईए जानते हैं किन टिप्स को फॉलो करके अपने होंठ को गुलाबी बना सकते हैं…
काली होंठ को गुलाबी करने के लिए अपनाए ये टिप्स ( Lips Care Tips )
हाइड्रेटेड रहें – अपने होठों को हाइड्रेट बनाने के लिए आपको ज्यादा पानी पीना चाहिए इसके साथ ही साथ जूस और नारियल पानी भी पीना चाहिए।
अपने होठों पर हमेशा जीभ न फिराएं – होंठ चाटने से इनमें सूखापन और पिगमेंटेशन हो सकती है। इसलिए ऐसा करने से बचें। अगर होंठ ड्राई लगें, तो इस पर लिप बाम लगा सकते हैं।
नींबू का रस और शहद लगाएं— काले होंठ को गुलाबी बनाने के लिए नींबू के रस में शहद मिलाकर होठों पर लगाना चाहिए इससे होठों का रंग हल्का हो जाएगा।
चुकंदर का रस — चुकंदर का रस का पेस्ट भी आप अगर अपने होठों पर लगाते हैं तो आपके होंठ गुलाबी हो जाएंगे। चुकंदर का पेस्ट अपने होठों पर लगाकर इसे 15 20 मिनट तक ऐसे ही रहने दे फिर होठों को नॉर्मल पानी से धो लें।
धूम्रपान से बचें – धूम्रपान सिर्फ फेफड़े ही खराब करता, बल्कि आपके होठों को भी काला करता है। इसलिए धूम्रपान नहीं करना चाहिए।
Also Read:Skin Care Tips: बिना मेकअप किए भी चेहरे पर आएगी सोने जैसी चमक, रोजाना बस इन आसान टिप्स को करें फॉलो
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter, Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।