होली का मजा दोगुना कर देंगे ये स्नैक्स, पार्टी से पहले तैयार करें ये मजेदार स्नैक्स

Holi Special Dish: होली के अवसर पर लोग रंग गुलाल उड़ाते हैं और जमकर स्वादिष्ट पकवान खाते हैं. समोसा सहित कुछ ऐसे पकवान है जिसे आप पहले बना कर रख सकते हैं और मेहमानों को परोस सकते हैं.

Holi Special Dish: होली के अवसर पर घर पर मेहमान आते हैं और व्यंजन के बिना होली का मजा अधूरा माना जाता है. हालांकि होली के दिन अगर आप पूरा समय किचन में बिताएंगे तो आप मौज मस्ती नहीं कर पाएंगे. इसलिए जरूरी है की होली से पहले आप पांच डिशेज तैयार करके रख ले ताकि कोई मेहमान आए तो फटाफट सर्व कर दें.

होली के अवसर पर बनाएं यह मजेदार स्नैक्स(Holi Special Dish)

ढोकला

ढोकला को हेल्थी डिश माना जाता है और आप इसे पहले ही बनाकर स्टोर कर सकते हैं. आप मेहमानों को चाहे तो गरमा गरम इस सर्व कर सकते हैं.

समोसा

स्पाइसी समोसे होली के मजे को दोगुना कर देते हैं. आप पहले ही समोसा बना कर रख सकते हैं और बाद में इसे माइक्रोवेव में गर्म कर सकते हैं.

दही बड़ा

दही बड़ा होली पर बनने वाला सबसे कॉमन डिश है. आप इसे पहले ही बना कर रख सकते हैं और चटनी दही के साथ सर्व कर सकते हैं.

Also Read:Health Hindi Tips: रात में 7 बजे से पहले हर हाल में कर लें डिनर, मिलेंगे यह 5 अद्भुत फायदे

आलू के पकोड़े

आलू के पकोड़े भी पहले ही बन जाने वाली डिश है और टेस्टी क्रीमी दीप के साथ आलू के पकोड़े को मेहमानों के सामने पेश किया जा सकता है.

पापड़ी चाट

पापड़ी चाट भी काफी पसंद किया जाता है और लोग इसे जमकर खाते हैं. आप चाहे तो इसे पहले ही बना कर रख सकते हैं और मेहमानों को सर्व कर सकते हैं. यह खाने में स्वादिष्ट होता है. आप इसे आसानी से मेहमानों को दे सकते हैं और यह मेहमानों को खूब पसंद भी आता है.

Also Read:Health News: गर्मियों में भूलकर भी नहीं खाना चाहिए ये चीजें, सोख लेता है शरीर का सारा पानी

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles