Makeup tips for small eyes : चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने में आंखों का बहुत बड़ा रोल होता है. यही वजह है कि लोग चेहरे का मेकअप करते समय आंखों पर विशेष ध्यान देते हैं. आंखों का मेकअप करना बहुत मुश्किल होता है. कई बार ऐसा होता है आई मेकअप करते समय थोड़ी सी गलती हो जाती है जिससे हमारी आंख भद्दे लगने लगते हैं. अगर आपकी आंख छोटे हैं तो उसे बड़ा और सुंदर बनाने के लिए यह काम करें.
पैच टेस्ट करें(Makeup tips for small eyes )
आप अगर बाजार से मेकअप के लिए कोई सामान खरीद कर ला रही है और उसे आंख पर लगाना है तो सबसे पहले उसका पैच टेस्ट करें. ऐसा करने से आप एलर्जी से बचेंगे.
आईलेस चेक करें
लड़की अक्सर अपने पलकों को हैवी लुक देना चाहती है और इसके लिए वह बाजार से आईलैश खरीद कर लेती है. जब भी आप इसे खरीदे तो पहले आंखों पर लगा कर चेक करें कि अच्छा लग रहा है कि नहीं.
मोटा लाइनर लगाने से बचें
जिसकी आंख छोटी होती है वह हमेशा पतला आईलाइनर लगाए. मोटा आईलाइनर लगाने से आंखें छोटी और पतली दिखती है. पतले लाइनर के साथ आप हैवी मस्कारा लगाएं.
काजल लगाते समय रहे सावधान
अपनी आंखों को बड़ा दिखाने के लिए काजल सिर्फ अपनी आंखों के किनारे पर लगा सकते हैं. अगर आप पूरे आंख में काजल लगा रही हैं तो और में ले जाकर उसे ऊपर की ओर टच दें.
Also Read:Healthy Diet Tips: नेचुरल तरीके से रहना चाहते हैं फिट, तो भोजन के थाली में करें यह जरूरी बदलाव
सोशल मीडिया पर नजर आने वाले हर आई मेकअप आपकी आंखों पर जाचेगा यह जरूरी नहीं है. इसलिए इस ट्रेंड को बंद कर दे. ऐसा करने से आपका चेहरा बिगाड़ सकता है.
Also Read:Health Tips: शादी से पहले चाहते हैं परफेक्ट फिगर, इन टिप्स को अपनाने से गायब होगा मोटापा
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे