Home स्वास्थ्य /लाइफस्टाइल Mistakes While Drinking Matka Water: मटके का पानी पीते समय ना करे...

Mistakes While Drinking Matka Water: मटके का पानी पीते समय ना करे यह गलतियां, सेहत को हो सकता है नुकसान

Mistakes While Drinking Matka Water:: गर्मी के दिनों में लोग बड़े पैमाने पर मटके के पानी का सेवन करते हैं. मटके का पानी प्राकृतिक रूप से ठंडा होता है जिसके वजह से यह सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है.

Mistakes While Drinking Matka Water: गर्मियों में हमेशा फ्रिज का पानी पीने से सेहत को कई तरह के नुकसान हो सकते हैं. अधिकतर लोग इस नुकसान से बचने के लिए मटके में पानी भर कर रखते हैं क्योंकि यह अपनी प्राकृतिक रूप से ठंडा होता है और शरीर में इलेक्ट्रोलाइट की कमी दूर करता है साथ ही पाचन तंत्र को बेहतर बनाता है. सेहत के लिए मटके के पानी को काफी अच्छा माना गया है लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हम मटके के पानी पीते समय कुछ गलतियां करते हैं जिससे हमें गंभीर नुकसान होता है. मटके का पानी पीते समय आपको कुछ गलतियां नहीं करना चाहिए.

मटके का पानी पीते समय ना करे यह गलतियां(Mistakes While Drinking Matka Water)

पानी निकालने के लिए हैंडल वाले बर्तन का इस्तेमाल करें

कई बार लोग मटका से पानी निकालने के लिए गिलास या किसी अन्य बर्तन का उपयोग करते हैं लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से नाखूनों का महल पानी में चला जाता है और पानी दूषित हो जाता है और इससे सेहत को गंभीर नुकसान होता है. ऐसे में ध्यान रखें कि मटके से पानी निकलते समय हैंडल वाले बर्तन का उपयोग करें या साफ हाथों से पानी निकालें.

मटके में रोज भरे नया पानी

अक्सर मटके का पानी पीने वाले लोग एक बार पानी भरकर मटके में कई दिनों तक उसका सेवन करते हैं. लेकिन आपको ऐसी गलती नहीं करनी चाहिए. रोजाना मटके की साफ सफाई करना चाहिए क्योंकि रोजाना साफ सफाई नहीं करने से मटके में हानिकारक बैक्टीरिया पनप सकते हैं जो कि पेट से संबंधित बीमारियां टाइफाइड और इन्फेक्शन का कारण बनेंगे.

Also Read:Health News: गर्मियों में भूलकर भी नहीं खाना चाहिए ये चीजें, सोख लेता है शरीर का सारा पानी

मटके में लपेटे कपड़े को रोज धोए

गर्मियों में पानी को लंबे समय तक ठंडा बनाए रखने के लिए लोग मटके के चारों तरफ कपड़ा लपेटकर उसे खिड़की के पास रखते हैं. जरूरी है कि आप मटके में लपेटे हुए कपड़े की रोजाना सफाई करें नहीं तो इस कपड़े में गंदगी जमा हो जाएगी. इससे फंगल और बैक्टीरियल इंफेक्शन हो सकता है.

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

 

Exit mobile version