
Mosquito Remedies : मानसून दस्तक दे चुका है। बारिश का पानी जगह-जगह भर जाता है बस फिर क्या है मच्छर का पनपना शुरू। उसके बाद मच्छर बीमारी फैलाना शुरू कर देते हैं और डेंगू जैसी खतरनाक बीमारियां घर कर जाती है ऐसे में मच्छरों को घर से दूर भगाने के लिए आज हम आपको कुछ ऐसे पौधों को लगाने की सलाह देंगे, जिनको लगाकर आप मच्छरों को अपने घर से भगा कर पनपने वाली बीमारियों से बचना चाहिए…
तुलसी प्लांट
अधिकतर घरों में तुलसी का पौधा रखना शुभ माना जाता है। घर में तुलसी के पौधा को लगाने के पीछे का कारण सिर्फ घर में बरकत ही नहीं होती जबकि इससे कीट पतंगों के साथ ही मच्छरों को भी भगाने में काम में लाया जाता है। तुलसी के पौधे में तीक्ष्ण गंध होती है अगर तुलसी की पत्तियों को पानी में उबाल कर शरीर पर स्प्रे कर लिया जाए तो मच्छर कोसों दूर रहते हैं।
नीम का पौधा
नीम कई बीमारियों का जड़ से खात्मा कर देता है। नीम की महक बहुत तेज होने की वजह निम्बिडिन कैमिकल होता है। नीम के पौधे को घर में लगा लेंगे तो कड़वी सुगंध फैलती है जिससे मच्छर दूर भाग जाते हैं। नीम का पौधा कई इंसेक्ट्स को दूर करने में मदद करता है। नीम के तेल का भी यूज लोग मच्छर भगाने के लिए कर सकते हैं।
गेंदे का पौधा
गेंदे के पौधे भी बेहद औषधीय माना जाता है। गेंदे में स्कोपोलिटन, पाइरेथ्रम और सैपोनिन पाया जाता है, इनकी गंध मच्छरों को बिल्कुल नहीं भाती है। इस कारण से मच्छर दूर भाग जाते हैं।
लेमन ग्रास
लेमनग्रास मेडिसिनल क्वालिटी से भरपूर होता है तो इसकी खुशबू से मच्छर दूर भाग जाएंगे और घर में सब हेल्दी रहेगा।
ये भी पढे- Health News: दूध के बिना पूरा करना चाहते हैं कैल्शियम की कमी, तो रोजाना इन फूड्स का करें सेवन
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News , Twitter, Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबर।