Alcohol Consumed Country: शराब के शौकीन आप को कहां नहीं मिलेंगे, गली घर कुचे मौहल्ले शहर गांव और हर जगह पूरे देश में पर आज हम देश के शराबियों के साथ-साथ विदेशी शराबियों की भी बात कर रहें है, दुनिया के कई देशों में शराब की खपत बेहद ज्यादा होती है। शराब के शौकीनों की गिनती हजारों में नहीं लाखों करोड़ो मे होती है, आपको बता दें कि आज हम ऐसे कई देशों का नाम लेकर आएं है, जिनमे टॉप पर कौन है ये तो बताएंगे ही, साथ ही बताएंगे कि भारत का इसमें क्या स्थान हैं।
Ajab Gajab: क्यों नहीं जाती मां कभी अपने ही बेटे की बारात में? यहां जानिए वजह, चौक जाएंगे आप
Top Alcohol Consumed Country
पहले स्थान की बात करें तो सेशल्स देश लिस्ट मे टॉप पर आता है, यहां के लोग सबसे ज्यादा शराब पीते हैं। शराब के शौकीनों में सेशल्स का नाम काफी आगे है, यहां एक व्यक्ति सालाना औसतन 20.5 लीटर शराब पी जाता है।
युगांडा लिस्ट में दूसरे नम्बर पर आता हैं। युगांडा में सालाना प्रति व्यक्ति शराब खपत 15.9 लीटर है। यह इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर आता है।
चेक रिपब्लिक भी एक ऐसा देश है, जहां लोग बेहद ज्यादा शराब में डूबे रहते हैं एक साल में एक व्यक्ति औसतन 14.45 लीटर शराब पी जाता है। यह लिस्ट में तीसरे स्थान पर है।
पांचवें ऐसे देश की बात करें जिसमें शराबियों की गिनती कम नहीं है तो वो लक्समबर्ग है, इसमे लोग एक साल में 12.94 लीटर शराब पी जाते हैं।
जर्मनी देश भी पीछे नहीं है। जर्मनी इस लिस्ट में छठे स्थान पर है। यहां सालाना प्रति व्यक्ति शराब खपत 12.91 लीटर है।
आयरलैंड देश की बात करें तो इसकी प्रति व्यक्ति आय शराब खपत 12.88 लीटर है और ये लिस्ट में यह सातवें स्थान पर है।
भारत इस लिस्ट में 103वें स्थान पर
अब इन देशों के बाद हम भारत का भी स्थान जान लेते है भारत इस लिस्ट में 103वें स्थान पर खड़ा है, जिसका मतलब है कि भारत में प्रति व्यक्ति शराब खपत काफी कम है। यह इस लिस्ट में 103वें स्थान पर है। यहां सालाना प्रति व्यक्ति शराब खपत 5.54 लीटर है।
Unlucky Plants: भूलकर भी घर में न लगाएं ये पौधे, हो जाएंगे कंगाल !
अब देश-दुनिया की तमाम खबरें हिंदी में (Hindi News) पढ़ने के लिए vidhannews.in को फॉलो करें।