Mother’s Day 2024 Wishes: भारत समेत कई देशों में मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है. मां के जैसा निस्वार्थ प्यार कोई नहीं कर सकता यही वजह है कि एक बच्चे के लिए उसकी मां बहुत ही खास होती है. कई ऐसे लोग हैं जो अपने दिल की बात जुबां पर नहीं ला पाते हैं ऐसे में आप कुछ शायरी लिखकर अपनी मां को मदर्स डे विश कर सकते हैं.
Mother’s Day पर अपनी मां को विश करें यह खूबसूरत शायरी
-यूं ही नहीं गूंजती किल्कारियां घर आंगन के हर कोने में,
जान हथैली पर रखनी पड़ती है, मां को मां होने में….
हैप्पी मदर्स डे
-प्यार कहते हैं किसे? और ममता क्या चीज है?,
कोई उन बच्चों से पूछे जिनकी गुजर जाती है मां!
-मां की एक दुआ जिंदगी बना देगी,
खुद रोएगी मगर तुम्हें हंसा देगी…
कभी भूल के भी ना ‘मां’ को रूलाना
एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी।
मदर्स डे की शुभकामनाएं
-थककर आंखें उसकी बंद होती हैं पर,
मां सोती भी है तो फिक्रमंद होती है!
-जब भी मेरी तबीयत खराब होती है
मुझे दवा की नहीं मां की जरूरत होती है.
हैप्पी मदर्स डे मां!
-मां के आंचल में पता नहीं क्या जादू है
कि उसमें छुपकर सारे दुख छू-मंतर हो जाते हैं!
मदर्स डे की शुभकामनाएं
-चाहे बदल जाए समय और संसार
पर कभी नहीं बदलती
मां की ममता और प्यार.
हैप्पी मदर्स डे मां!
-जब भी कश्ती मेरी सैलाब में आ जाती है
मां दुआ करती हुई ख्वाब में आ जाती है
मदर्स डे की शुभकामनाएं
-मेरी छोटी से छोटी खुशी के लिए
तुमने बहुत कुछ हारा है।
हुआ जब भी दर्द कोई मुझे
मां, मैंने बस तुझको पुकारा है।
-मां की मोहब्बत के आगे सब फीका है
दुनिया ने मोहब्बत करना मां से ही सीखा है.
हैप्पी मदर्स डे मां!
Also Read:Mothers Day 2023 Gadgets Gift: मदर्स डे पर मां को दें ये खास तोहफा, किफायती भी और शानदार भी
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News , Twitter, Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबर