
Natural Ways To mMake Eyelashes Beautiful: हर लड़की चाहती है कि उसकी आंख खूबसूरत हो और इसके लिए वह कई तरह के उपाय भी करती है. आंखों की पलकें लंबी और घनी हो तो आंखों की खूबसूरती और भी ज्यादा बढ़ जाती है. हर लड़की चाहती है कि उसकी पलके लंबा और घना हो.
कई बार लड़कियां अपने पलकों को घना बनाने के लिए आर्टिफिशियल प्रोडक्ट या फिर आर्टिफिशियल पलकों का इस्तेमाल करने लगती है. आज के समय मे आर्टिफिशियल पलक लगाने का ट्रेंड काफी बढ़ गया है. हालांकि कुछ घरेलू टिप्स को अपनाकर आप अपने पलकों को नेचुरल तरीके से घना और लंबा बना सकते हैं.
Natural Ways To mMake Eyelashes Beautiful
ग्रीन टी
ग्रीन टी में पॉलीफेनॉल अच्छी मात्रा में पाया जाता है जिससे बालों की ग्रोथ को मदद मिलता है. इसका इस्तेमाल करने से आपकी पलके घनी और लंबी हो जाती है. अच्छे रिजल्ट के लिए आपको रोजाना ग्रीन टी का सेवन करना चाहिए इसके अलावा रात को सोने से पहले ग्रीन टी को ठंडा करके उंगलियों से पलकों पर लगाना चाहिए.
पेट्रोलियम जेली
पलकों पर पेट्रोलियम जेली या वैसलीन अच्छे से लगाना चाहिए इससे पलक तेजी से बढ़ने लगते हैं. अगर आप पेट्रोलियम जेली अपने पलकों पर रात को लगाएंगे तो नेचरली आपको कुछ दिनों में फर्क नजर आएगा.
ओलिव ऑयल
ओलिव ऑयल में सालोनिक कंपाउंड की भरपूर मात्रा पाई जाती है. इस कंपाउंड की मदद से पलकों की ग्रोथ में मदद मिलता है और अगर रोजाना आप इसे पलकों पर लगाएंगे तो पल के घणी हो जाएगी और लंबी हो जाएगी.
Also Read:Foods For Gut Health: आंतो को स्वस्थ रखने के लिए खाएं ये सुपरफ़ूड्स, आंतों में कभी नहीं आएगी समस्या
विटामिन ई
बाजार में आसानी से विटामिन ई की कैप्सूल आपको मिल जाएगी जो की पलकों को घना और लंबा बनाने में फायदेमंद होती है. इसे पलकों पर लगाने से पलक झड़ेंगे नहीं और पतले नहीं होंगे.
नारियल का तेल
बालों की अच्छी ग्रोथ के लिए नारियल का तेल काफी फायदेमंद माना जाता है. नारियल के तेल बालों में प्रोटीन के स्तर को ठीक रखता है और इसका इस्तेमाल से पलक तेजी से बढ़ने लगते हैं.
Also Read:Health News: नॉनवेज खाने के बाद ना खाएं ये चीजें, सेहत को हो सकता है गंभीर खतरा
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे