
Parenting Tips: आज के समय में इंग्लिश बहुत ही ज्यादा जरूरी हो गया है और हर इंसान इंग्लिश बोलना चाहता है. छोटे बच्चों को इंग्लिश सीखने का प्रचलन दिन पर दिन बढ़ रहा है. आप चाहे तो छोटे बच्चों को बचपन से ही इंग्लिश सीखने की आदत डाल सकते हैं इससे उनकी इंग्लिश अच्छी होगी और वह कम समय में इंग्लिश के अच्छे ज्ञाता बन जाएंगे.
इस तरह छोटे बच्चों को सिखाएं इंग्लिश(Parenting Tips)
कई माता-पिता है जो बच्चों को बचपन से ही इंस्टिट्यूट भेजना लगते हैं लेकिन आपको बचपन से ही बच्चों को स्कूल नहीं भेजना है बल्कि उन्हें बेसिक नॉलेज देना है. आप अगर अपने बच्चों को बेसिक नॉलेज देंगे तो वह आसानी से इंग्लिश सीखेगा.हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिसके माध्यम से आप अपने बच्चों को इंग्लिश सीखा सकते हैं.
कम उम्र से ही इंग्लिश करें सीखना शुरू
बच्चों में इंग्लिश डेवलप करने का सही तरीका है की बचपन से ही उनसे इंग्लिश में बातचीत की जाए. ऐसे में बचपन से होने इंग्लिश बोलने की आदत लग जाएगी और वह आसानी से इंग्लिश सीख जाएंगे.
बच्चों को इंग्लिश सीखने के लिए करें मोटिवेट
बच्चों को हमेशा इंग्लिश बोलने के फायदे को समझाएं और साथियों उन्हें इंग्लिश बोलने के लिए मोटिवेट भी करें. आप खुद उनसे इंग्लिश लैंग्वेज में बात करें इसे इंग्लिश के प्रति उनका प्यार बढ़ेगा.
इंग्लिश स्टोरी बुक इंग्लिश पेपर पढ़ने को दे
बच्चों के मनोरंजन के लिए स्टोरी बुक या मैगजीन आप जो भी खरीदते हैं उन्हें इंग्लिश में ही खरीदें. इसे आपके बच्चे का इंग्लिश पढ़ने में रुचि बढ़ेगा और वह इंग्लिश मन लगाकर पढ़ने लगेगी.
Also Read:Health Tips: रात में मीठा खाने से सेहत को हो सकते हैं गंभीर नुकसान, हो सकती है ये बीमारियां
बच्चों के शोज इंग्लिश में ही देखें
बच्चों की मूवी, कार्टून और यहां तक कि न्यूज भी इंग्लिश में ही दिखाएं। ऐसा देखने से वह इंग्लिश बोलना भी सीखेंगे और इसे समझ भी पाएंगे.
गाने भी इंग्लिश सुने
अपने बच्चों को इंग्लिश गाने सुनने की आदत डालें. जब भी आपका बच्चा इंग्लिश गाने सुनेगा तो इंग्लिश के प्रति उसकी रुचि बढ़ेगी.