Home स्वास्थ्य /लाइफस्टाइल Plants of Paradise : क्या आपके घर में लगे हैं स्वर्ग से...

Plants of Paradise : क्या आपके घर में लगे हैं स्वर्ग से आए तीन फूल के पौधे

Plants of Paradise : इसके फूलों की मनभावन सुगंध मानसिक तनाव को दूर करने वाली होती है। विवाह स्थल पर इसके फूल लगाए जाते हैं, जिससे सौभाग्य में वृद्धि हो। 

Plants of Paradise : मान्यता है कि भगवान ने स्वर्ग से तीन फूल भेजे थे जिसमें अपराजिता, पारिजात और मधुकामिनी के फूल शामिल थे। इसे लगाने से घर में दैवीय शक्ति का वास होता है। इसके फूलों को बेडरूम में रखने से दाम्पत्य जीवन सुखी रहता है। ऐसा माना गया है। मधुकामिनी की पत्तियां शुभकारी होती हैं इसीलिए विवाह मण्डपों में इसका प्रयोग होता है।

धन का स्रोत है श्वेत अपराजिता

श्वेत अपराजिता के पौधे को धनदायक माना जाता है। इसलिए इसको घर में लगाने का विधान बताया गया है। अपराजिता का पौधा नीले फूलों वाला भी होता है और दोनों श्वेत और नीले अपराजिता के पौधे औषधीय गुणों वाले होते हैं।

तनाव दूर करता है हरसिंगार

हरसिंगार को पारिजात और शैफालिका भी कहा जाता है। मान्यता है कि यह पौधा अमृत मंथन में निकला था और स्वर्ग से इसको धरती पर भगवान श्रीकृष्ण लेकर आए थे। इस पौधे को घर में लगाने से घर की निगेटिव एनर्जी का नाश होता है। इसके फूलों से तनाव में कमी आती है।

विवाह के योग बनाता है मधुकामिनी

मधुकामिनी फूल का वनस्पति नाम है मुराया पैनीकुलेटम। यह एक सफेद रंग का फूल है जो घर की सज्जा के साथ औषधि के लिए भी प्रयोग किया जाता है। मधुकामिनी का पौधा भी एक ऐसा ही पौधा है जिसे लगाने से घर खुशियों से भर जाता है। खूशबूदार फूलों में से मधुकामिनी दिन रात महकने वाला प्लांट है। यह एक सदाबहार झाड़ीनुमा पौधा है जिसका आकार 5-15 फिट तक होता है। नारंगी यानी संतरा जैसी सुगंध आने के कारण इसको ऑरेंज जैस्मीन नाम से भी जाना जाता है। इसके फूलों का रंग सफेद होता है। इसके फूलों की मनभावन सुगंध मानसिक तनाव को दूर करने वाली होती है। विवाह स्थल पर इसके फूल लगाए जाते हैं, जिससे सौभाग्य में वृद्धि हो।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version