
Raw Amla for Hair and Skin: कच्चा आंवला भारत में प्राचीन समय से आयुर्वेदिक औषधि के तौर पर इस्तेमाल होता आया है। आज जब बाल झड़ना, स्किन डलनेस, पिंपल्स और एजिंग जैसी समस्याएँ तेजी से बढ़ रही हैं, ऐसे में कच्चा आंवला हर तरह की ब्यूटी जरूरत का प्राकृतिक समाधान बनकर उभर रहा है। विटामिन C से भरपूर इस फल में एंटी ऑक्सीडेंट्स, फाइबर और कई न्यूट्रिएंट्स पाए जाते हैं, जो शरीर को अंदर से हेल्दी बनाकर स्किन और बाल दोनों को चमक देते हैं।
बालों के लिए कच्चा आंवला (Raw Amla for Hair and Skin)
कच्चे आंवले की सबसे बड़ी खूबी यह है कि यह जड़ों को मजबूत बनाकर बालों की ग्रोथ बढ़ाता है। इसमें मौजूद एंटी–ऑक्सीडेंट्स स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को सुधारते हैं, जिससे बाल पतले होने और टूटने की समस्या कम होती है।
मेलेनिन प्रोडक्शन को बढ़ाने की क्षमता बालों को समय से पहले सफेद होने से रोकती है। डैंड्रफ से परेशान लोगों के लिए भी यह किसी वरदान से कम नहीं है क्योंकि आंवला स्कैल्प को गहराई से साफ कर बैक्टीरिया को खत्म करता है और खुजली, dryness जैसी समस्याओं को कम करता है।
स्किन के लिए आंवले के फायदे
स्किन की बात करें तो कच्चा आंवला एक नेचुरल स्किन ब्राइटनर की तरह काम करता है। विटामिन C स्किन के टिश्यूज़ को रिपेयर करता है और चेहरे को अंदर से ग्लोइंग बनाता है। पिंपल्स और एक्ने से परेशान लोगों के लिए आंवला बेहद फायदेमंद है क्योंकि इसकी एंटी–इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज इंफेक्शन को कम करती हैं।
कच्चा आंवला कोलेजन प्रोडक्शन में मदद करता है, जिससे झुर्रियाँ, फाइन लाइन्स और उम्र बढ़ने के निशान देर से दिखाई देते हैं। UV डैमेज और टैनिंग से बचाने में भी यह बेहद कारगर है।
कैसे करें कच्चे आंवले का इस्तेमाल?
कच्चा आंवला अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है:
सुबह खाली पेट एक कच्चा आंवला खाएं – तेजी से फायदा दिखता है।
आंवला जूस – बालों और स्किन दोनों के लिए प्रभावी।
हेयर मास्क – आंवला पाउडर + दही/मेथी मिलाकर लगाएं।
फेस पैक – आंवला पाउडर + गुलाबजल से त्वरित ग्लो मिलता है।
कच्चा आंवला सच में ब्यूटी की दुनिया का सुपरफूड है। यह एक ऐसा प्राकृतिक उपाय है जो बिना केमिकल और बिना खर्चे के स्किन और बालों की हर समस्या को दूर कर सकता है। अगर आप भी नैचुरल ग्लो और मजबूत, घने बाल चाहते हैं, तो अपनी डाइट और रूटीन में कच्चा आंवला जरूर जोड़ें।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebookपर लाइक करें Google News, Twitterऔर YouTubeपर फॉलो करें।Vidhan Newsपर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबर।