Home स्वास्थ्य /लाइफस्टाइल Irregular Periods : इस वजह से होते है समय से पहले पीरियड्स

Irregular Periods : इस वजह से होते है समय से पहले पीरियड्स

Irregular Periods

Irregular Periods : क्या आपके भी पीरियड्स हर महीने समय से पहले आ जाते है? कई बार दिमाग में ये सवाल आता है कि आखिर पीरियड्स समय से पहले क्यों आ जाते है? ये एक ऐसा सवाल है जो हर महिला के दिमाग में एक न एक बार जरुर आया होगा? लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि ये एक आम बात है या ये किसी बड़ी मुसीबत या बीमारी का संकेत हैं। आज हम इस आर्टिकल में आपको इन्हीं सवालों की जवाब देंगे।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

‘ओनली माई हेल्थ’ में छपी खबर के अनुसार अगर किसी महिला को पीरियड्स की तारीख से पहले पीरियड्स आ जाते हैं तो ये नॉर्मल बात है। एक नॉर्मल पीरियड्स साइकल 28 दिनों की होती है।वैसे अलग-अलग महिलाओं में ये साइकल 21-35 दिनों तक की हो सकती है।अगर किसी महिला को पहले ही दिन ब्लीडिंग ज्यादा होती है तो उसे उसी दिन से गिना जाएगा लेकिन अगर किसी महिला को पहले नहीं दूसरे दिन से ज्यादा ब्लीडिंग होती है तो उसकी पीरियड्स साइकल उस दिन से शुरू होगी।

यह भी पढ़ें : Constipation Relieving Foods: कब्ज का रामबाण इलाज है ये फूड्स, पेट की सभी बीमारियों को कर देगा दूर

Irregular Periods (2)

हार्मोनल इनबैलेंस

अगर समय से पहले पीरियड्स आ जाते है तो सबसे आम कारण हैं हार्मोनल इनबैलेंस में हार्मोन्स में उतार-चढ़ाव होता है। पीरियड्स साइकल में खासकर एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन सबसे अहम रोल प्ले करतें है। पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम या थायरॉयड जैसी समस्या भी हार्मोनल इनबैलेंस के वजह से हो सकती है। इसके कारण भी समय से पहले पीरियड्स आ जाते है।

यह भी पढ़ें : Fat Burning Drinks : इन पाँच ड्रिंक से गायब हो जाएगा बेली फैट

तनाव

क्या आप पता हैं कि तनाव आपके मासिक धर्म को प्रभावित करता है? ऐसा इसलिए क्योंकि अधिक तनाव, हाइपोथैलेमस को प्रभावित करता है, जो आपके मस्तिष्क का एक हिस्सा है और ये आपके हार्मोन को कंट्रोल करता है।इसकी वजह से आपके पीरियड्स साइकिल में गड़बड़ी हो सकती है।

दवाएं

कुछ दवाएं ऐसी होती है जो हार्मोनल गड़बड़ी पैदा करती है। जैसे गर्भनिरोधक गोलियाँ।ये आपके पीरियड्स के पैटर्न को काफी ज्यादा प्रभावित करता है।

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।

 

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।

Exit mobile version