संजीवनी बूटी की तरह फायदेमंद है पहाड़ों पर पायी जाने वाली यह गुलाबी फूल, कई बीमारियों को करती है दूर

Rhododendron Flower Benefits: पहाड़ों पर कई तरह के औषधीय पेड़ पौधे पाए जाते हैं जो सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं. बुरांश का फूल भी औषधिय गुणों से भरपूर होता है.

Rhododendron Flower Benefits: पहाड़ों पर कई ऐसे पेड़ पौधे पाए जाते हैं जो की औषधि के तरह उपयोग किए जाते हैं. बुरांश के फूल भी एक औषधि फूल होता है जिसे वैज्ञानिक Rhododendron कहते हैं. यह फूल उत्तराखंड में पाया जाता है और अभी के समय में आपको उत्तराखंड के कई जगहों पर यह खिला हुआ मिलेगा. यह नेपाल का राष्ट्रीय फूल है.

औषधिय गुणों का खजाना है बुरांश का फूल(Rhododendron Flower Benefits)

बुरांश का फूल औषधिय गुणों का खजाना माना जाता है. रिसर्च में इस फूल को सेहत के लिए फायदेमंद माना गया है. इस फूल का जूस जेली अचार और शहद आदि बनाया जाता है. यह फूल प्रकृति का वरदान है.

इन बीमारियों के इलाज में होता है इसका इस्तेमाल

बुरांश के फूल में फाइटोकेमिकल प्रॉपर्टी पाई जाती है और इसका उपयोग बैक्टीरियल इनफेक्शन सर दर्द डायरिया और फंगल इन्फेक्शन के इलाज में किया जाता है. रिसर्च में पाया गया है की ब्रांच के फोन में कई महत्वपूर्ण पॉलीफेनोलिक और बियोएक्टिव कंपाउंड पाए जाते हैं.

आपको बता दे कि इस फूल में सैफरन फ्लावर डीन और एस्टेरॉइड जैसे कंपाउंड पाए जाते हैं. इस फोन में भरपूर मात्रा में एंटीबायोटिक गुण पाए जाते हैं और डायबिटीज के मरीजों के लिए यह फूल सेवन करना काफी वरदान माना जाता है. फूलों में फेनोलिक यौगिकों की उपस्थिति के वजह से इसकी औषधीय गुण बढ़ जाता है.

Also Read:Tips To Keep Brain Healthy: रॉकेट की तरह दिमाग तेज करने के लिए अपनाए ये हेल्दी टिप्स

यह फूल एलर्जी के इलाज में भी काफी फायदेमंद होता है. बुरांश के फूल के सूखे पत्तों में गठिया के इलाज करने की क्षमता होती है. इसका उपयोग बुखार और सर दर्द में भी किया जाता है. इसके साथ ही इसका उपयोग दांत दर्द से राहत पाने में सर्दी खांसी अस्थमा के इलाज में भी किया जाता है.

Also Read:Child Health Tips: बदलते मौसम में डेंगू और वायरल बुखार से ऐसे करें बचाव, बच्चों का ऐसे रखें ख्याल…

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles