
Weight Loss Water: वजन बढ़ गया है और लटकते पेट ने भी परेशान कर रखा है, लटकती बेली फैट (Belly Fat) आपके पर्सनैलिटी को बिगाड़ दिया है और फिजिकली फिट (Physically Fit) रहने के लिए अपनाएं गए सारे हथकंडे फेल हो गए हैं तो आपको अब अपनी डाइट में बदलाव करके काफी हद तक अपने उद्देश्य को पा सकते हैं।
रोज सुबह अगर आप ने एक गिलास पानी को पीना शुरू कर देते है तो समझ लें कि आपका वजन काफी आसानी से कम होने लगेगा। हम बात कर रहे हैं मेथी और सौंफ के पानी (Fenugreek and Fennel Water) के बारे में। अगर आप इन दो मसालों को मिलाकर पानी बनाकर पीते हैं तो आपके शरीर के लिए कई तरह से फायदा करेगा तो चलिए जानते है..
Weight Loss Water: जानें फायदे
सौंफ और मेथी का पानी (Fenugreek and Fennel Water)
हर दिन सुबह उठकर आप खाली पेट सौंफ और मेथी के पानी को पीते हैं तो आपको शरीर अच्छी तरह से डिटॉक्स (Detox) हो जाएगा। शरीर में सभी प्रकार के हानिकारक पदार्थों को धीरे-धीरे शरीर से बाहर निकल देता है। इसलिए सुबह उठकर ये पानी पीने के कई फायदे होते हैं।
इम्यूनिटी होगी बूस्ट
मेथी और सौंफ के पानी में एंटीऑक्सीडेंट (Antioxidant) काफी मात्रा में पाया जाता है। अच्छी इम्यूनिटी बूस्ट करने के लिए (Immunity Boost) मेथी सौंफ पानी को नियमित रूप से पिएं। इससे शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ जाएगी।
पाचन तंत्र रहेगा मजबूत
पाचन तंत्र (Digestive System) के लिए भी मेथी और सौंफ का पानी काफी मददगार होता है, इससे नियमित रूप से पेट भी साफ रहता है और पाचन की प्रक्रिया काफी आसान बनती है। इसे पीने से ब्लोटिंग, कब्ज, एसिडिटी में आपको काफी मदद मिलेगी।
वेट लॉस में लाभकारी
रोजाना मेथी सौंफ पानी पीने से वजन कम (Weight Loss) करने में सहायता मिलती है और इससे वेट लॉस की प्रक्रिया को और अधिक आसान बना देती है और अगर आप बेहतर रिजल्ट चाहते हैं तो आप बीजों को भी चबाकर भी खा सकते हैं।
डिसक्लेमर- यहां दी गई जानकारी सामान्य तथ्यों पर आधारित है किसी भी उपचार के लिए चिकित्सक की सलाह जरूर लें। विधानन्यूज इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।
यह भी पढ़े- http://GINGER BENEFITS IN WINTER: सर्दियों में ऐसे खाएं अदरक, बीमारियां रहेंगी कोसों दूर
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।