Skin Care Tips: चेहरे पर चांद सी चमक पाने के लिए लगाएं केसर का फेस पैक, कील मुंहासे भी होंगे दूर

Skin Care Tips: चेहरे पर कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से चेहरा खराब हो जाता है। त्वचा की खूबसूरती बढ़ाने के लिए आप केसर का फेस पैक इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे कील मुंहासे भी दूर होंगे।

Skin Care Tips: आज के समय में हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है और इसके लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं. चेहरे पर खूबसूरती बरकरार रखने के लिए हम अलग-अलग तरह के क्रीम का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से चेहरे को काफी सारे नुकसान होने लगते हैं इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय बताने वाले हैं जो आपके चेहरे को चांद सा रोशन कर देगा. सभी लोग आपके चेहरे को देखेंगे और आपकी खूबसूरती का राज पूछेंगे. तो आईए जानते हैं पूरी खबर…..

केसर में मिलाए यह सामग्री (Skin Care Tips)

केसर को चेहरे पर लगाने से कई तरह के फायदे मिलते हैं. यह हमारे चेहरे से दाग धब्बों को कम कर देता है और बेदाग निखार देता है. यह आपको बेदाग निखार देगा. आप केसर में कुछ चीजों को मिलकर अपने चेहरे पर लगाएंगे तो आपका चेहरा निखार जाएगा. आईए जानते हैं किन चीजों को मिलकर बनाएं यह क्रीम……

केसर में मिलाए यह चीज

एलोवेरा दो चम्मच
बादाम का तेल 5 ड्रॉप
विटामिन ई कैप्सूल एक
केसर 6-7 पंखुड़ी
गुलाब जल दो चम्मच

Also Read: Juices for Healthy Skin: बेजान चेहरे में भी जान डाल देंगे ये जूस, रोजाना इसे पीने से शीशे सी चमक जाएगी त्वचा

जानिए कैसे बनाएं क्रीम

सबसे पहले आप एक कटोरी में एलोवेरा जेल ले
इसमें पांच ड्रॉप बादाम का तेल डालें
इसके बाद VITAMIN-E के कैप्सूल को पीन से फोड़े और तेल निकाले
अब केसर की छह-सात पंखुड़ियां को और गुलाब जल को डालकर अच्छे से मिक्स करें
अब आप रोजाना इसे चेहरे पर लगाए
आप चाहे तो 10 15 दिनों तक इस स्टोर कर सकते हैं.
जानिए इस क्रीम के फायदे
स्क्रीन में एंटी एजिंग के गुण होते हैं जो स्किन को जवा रखने के लिए और फाइन लाइंस को कम करने में फायदेमंद होते हैं.
हमारी त्वचा रूखी पड़ जाती है ऐसे में यह क्रीम आपकी स्किन को हाइड्रेट और मॉइश्चराइज रखती है.
यह नेचुरल होता है यही वजह है कि इसका चेहरे पर साइड इफेक्ट नहीं होता है.
यह पिगमेंटेशन को कम करने में मदद करता है.

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles