Home स्वास्थ्य /लाइफस्टाइल Marriage Tips: पति-पत्नी के बीच दरार पैदा करती है ये 5 बातें,...

Marriage Tips: पति-पत्नी के बीच दरार पैदा करती है ये 5 बातें, शादीशुदा जिंदगी में ना करें ये गलतियां

Marriage Tips: शादी का रिश्ता किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है. लेकिन कई बार छोटी-छोटी गलतियों की वजह से यह रिश्ता खराब हो जाता है और बात तलाक तक पहुंच जाती है. जरूरी है की शादी के रिश्ते में आप थोड़ी सावधानी बरते और अपने पार्टनर के साथ अपना सामंजस्य बनाकर रखें.

Marriage Tips
Marriage Tips

Marriage Tips: शादी एक खुबसूरत एहसास होता है और शादी के बाद लोग अपने पार्टनर के साथ पूरी जिंदगी बिताते हैं. जब शादी नहीं नहीं होती है तो शादी की डोर बेहद कमजोर होती है और हर कदम पर सावधानी बरतने की जरूरत होती है.छोटी छोटी गलतियों की वजह से कई बार शादी टूट जाती है.

आज के समय में तलाक काफी ज्यादा बढ़ने लगा है यही वजह है कि लोग अपनी शादी के डोर को मजबूती से बांधे रखना चाहते हैं.आपकी अगर नई-नई शादी हुई है तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. तो आईए जानते हैं नई शादी में किन बातों का ध्यान रखना है जरूरी.

भरोसा है बेहद जरूरी (Marriage Tips)

शादी के बाद एक दूसरे पर भरोसा करना बेहद जरूरी होता है. भरोसा के बिना कोई भी रिश्ता नहीं चलता है.

किसी चीज की आदत लग जाना

एवरीडेहेल्‍थ के मुताबिक, अगर आपको सोशल मीडिया, अल्‍कोहल, ड्रग, शॉपिंग, जूआ आदि की आदत लग गई है तो यह आपके शादी को बर्बाद करने के लिए काफी है. पाया गया है कि ऐसा होने पर थर्ड पार्टी आपके रिश्‍ते में बडी़ आसानी से प्रवेश कर जाता है और शादी में धोखा या चीटिंग का सिचुएशन बन सकता है. यही नहीं, अगर आप दिन रात फोन से चिपके रहते हैं तो ये भी आपकी शादी तोड़ने की वजह बन सकता है.

बात नहीं करना (Marriage Tips)

क्‍या आपके बीच बातचीत हर बार लड़ाई में बदल जाती है तो यह एक वार्निंग साइन बन सकता है. बेहतर होगा कि आप एक दूसरे को शांति से सुनना शुरू करें और अच्‍छे माहौल व अच्‍छी भाषा का इस्‍तेमाल करते हुए बर्ताव करें. यह मुश्किल है, लेकिन बहुत जरूरी है.

Also Read:Relationship Better Tips: आपकी ये आदतें कर देंगी आपके पार्टनर से रिश्ता कमजोर, भूलकर भी ना करें ये गलतियां

पार्टनर को दुश्‍मन समझना

अगर आपका दिन अच्‍छा नहीं गया है तो इसमें आपके पार्टनर की गलती नहीं है, इसलिए लड़ने की बजाय आप यह प्रयास करें कि खुद का केयर करें और पार्टनर को पहले ही बता दें कि आपका दिन आज बुरा गया है और उन्‍हें खाली जगह चाहिए.

Also Read:Relationship Tips: इन बातों का ध्यान रखने से कभी नहीं टूटेगा आपका रिश्ता, रिश्तो में बना रहेगा प्यार

अपने बीच किसी तीसरे को लाना

भले ही आप अपने पैरेंट या भाई बहनों के काफी करीब हों, लेकिन अगर आप पति पत्‍नी के झगड़े में किसी तीसरे को लाने का प्रयास करेंगे तो यह आपके बीच की समस्‍या को बढ़ाने का काम कर सकता है.

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबर

Exit mobile version