
Tomato Facial: आपने टमाटर का इस्तेमाल केवल रसोई में भोजन का स्वाद बढ़ाने के लिए या फिर सलाद की प्लेट सजाने के लिए किया होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं आपकी रसोई में रखा यह लाल टमाटर सिर्फ खाने की स्वाद नहीं बढ़ता है बल्कि चेहरे पर गुलाबी निखार लाता है. यह टमाटर पार्लर में खर्च होने वाले हजारों रुपए को बचा देगा, क्योंकि इसकी मदद से आप फेशियल कर सकते हैं.
टमाटर में लाइकोपीन की मात्रा भरपूर होती है जो किसी शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट के रूप में काम करके त्वचा को कई तरह से फायदा पहुंचती है. स्क्रीन पर टमाटर का इस्तेमाल करने से आपकी स्किन का PH लेवल बना रहता है और लंबे समय तक रिंकल्स की समस्या नहीं होती है. टैनिंग की समस्या को जड़ से खत्म करने में टमाटर काफी फायदेमंद होता है.
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री जानवी कपूर की खूबसूरती देखकर लड़कियां सोचती हैं कि उनका चेहरा भी ऐसे ही खूबसूरत हो जाए. अभिनेत्री जानवी कपूर ने टमाटर फेशियल के बारे में एक इंटरव्यू में बताया था जिसकी मदद से चेहरे की खूबसूरती वह बढ़ाती है.
इस तरह कर सकते हैं टमाटर का इस्तेमाल(Tomato Facial)
क्लिजिंग
फेशियल के पहले स्टेप में क्लिजिंग की जाती है. इसके लिए टमाटर के गुड्डे और कच्चे दूध को एक साथ मिलकर अपने पूरे गर्दन और चेहरे पर कॉटन पैड की मदद से लगाए.
स्क्रबिंग
टमाटर फेशियल के इस दूसरे स्टेप में आपको अपने चेहरे पर स्क्रबिंग करनी होगी. इसके लिए आधा टमाटर लेकर टमाटर के कटे हुए हिस्से पर चीनी और कॉफी पाउडर डालकर अपने चेहरे पर टमाटर और चीनी के स्क्रब से धीरे-धीरे 5 मिनट मसाज करें. इस स्टेप में आपको बहुत ज्यादा तेज ही नहीं करनी है नहीं तो चीनी के दाने स्किन को परेशान करेंगे. 5 मिनट के बाद आप इसको धो ले.
चेहरे पर फेस पैक लगाए
टमाटर से बना फेस पैक आप अपने पूरे चेहरे पर लगाए. ऐसा करने से आपका चेहरा खूबसूरत बनेगा और चमकने लगेगा.टमाटर का फेस पैक आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है.
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे