Home स्वास्थ्य /लाइफस्टाइल बाल झड़ने की समस्या से हो गए हैं परेशान? तो बालों में...

बाल झड़ने की समस्या से हो गए हैं परेशान? तो बालों में लगाए भृंगराज पाउडर, चंद दिनों में दिखेगा असर

Bhrigraj Powder: प्रदूषण के वजह से बालों से जुड़ी समस्याएं बढ़ने लगी है. आप अगर बाल झड़ने की समस्या से ग्रसित है तो आप बालों में भृंगराज पाउडर लगा सकते हैं. ऐसे आपके बाल घने और खूबसूरत बन जाएंगे.

Bhrigraj Powder: महिलाओं को लंबे और घने खूबसूरत बाल बेहद पसंद होते हैं. बालों को लंबा और खूबसूरत बनाने के लिए महिलाएं कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती है. हालांकि केमिकल वाले प्रॉडक्ट्स बालों के लिए नुकसानदायक होते हैं और इससे बाल झड़ने की समस्या होने लगती है.

आप अगर लंबे घने और काले बाल चाहते हैं तो बालों में भृंगराज पाउडर लगा सकते हैं. आयुर्वेद में भृंगराज को काफी महत्वपूर्ण माना गया है और इसमें आयुर्वेदिक और औषधीय गुण होते हैं. बालों में भृंगराज का इस्तेमाल करके आप कहीं परेशानियों से निपट सकते हैं. यह बालों को लंबा घना और खूबसूरत बनाने में मदद करता है.

इस तरह करें बालों में भृंगराज पाउडर का इस्तेमाल(Bhrigraj Powder)

भृंगराज पाउडर बालों को स्वस्थ और बेहतर बनाने में मदद करता है. एक चम्मच भृंगराज पाउडर और नारियल तेल का पेस्ट बना ले और इस पेस्ट को पूरे स्कैल्प और बालों के रोम पर लगाए. एक-दो घंटे तक इसे ऐसे ही छोड़ दे इसके बाद बाल को धो ले. बाल को सफेद होने से रोकने के लिए और बाल को झड़ने से रोकने में यह काफी मदद करता है.

Also Read:Health News: ज्यादा करते हैं टोमेटो कैचअप का सेवन तो हो जाएं सावधान, हो सकती है यह बीमारियां 

इस तरह बनाएं पाउडर हेयरपैक

भृंगराज पाउडर से आप हेयर पैक आसानी से बना सकते हैं. यह बालों को कई तरह से फायदा पहुंचता है और इस पैक को बनाने के लिए आपको मेहनत भी नहीं लगेगा.इसके लिए आप तीन-चार चम्मच भृंगराज पाउडर ले और तीन चम्मच ऐलोवेरा जेल इसमें मिक्स कर लीजिए . दोनों को मिलाकर आप बालों में आसानी से इसे लगा सकते हैं.

Also Read:Health News : कई बीमारियों से छुटकारा दिलाता है यह लाल फल, गर्मियों में ठंडक का कराता है एहसास

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें GoogleNews Twitter Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें.

Exit mobile version