Home ट्रेंडिंग Brahma Kumaris Child Summer Camp : इन नन्‍हें हाथों को चांद सितारे...

Brahma Kumaris Child Summer Camp : इन नन्‍हें हाथों को चांद सितारे छूने दो…

Brahma Kumaris Child Summer Camp : समर वैकेशन के साथ समर कैंप का मौसम आ गया है। ब्रह्माकुमारीज के नोएडा सेक्टर 48 सेवाकेंद्र में एक अनूठा समर कैंप का आयोजन किया गया। 

Brahma Kumaris Centre Noida Sector 48 Child Summer Camp

Brahma Kumaris Child Summer Camp : निदा फाजली की एक मशहूर गजल है-बच्चों के छोटे हाथों को चांद सितारे छूने दो, चार किताबें पढ़ कर ये भी हम जैसे हो जाएंगे।  गर्मियों का मौसम है और बच्चों के समर वेकेशन शुरू हो गए हैं, ऐसे में अगर उनको समर कैंप का आनंद ना मिले तो फिर बात अधूरी जान पड़ेगी। एक समर कैंप ऐसा होता है जहां बच्चे सिर्फ मस्ती, फूड या खेल ही करते हैं लेकिन नोएडा में एक ऐसा समर कैंप हुआ हुआ जहां बच्चों के मन को मस्ती करने का मौका मिला और एक नई उड़ान भरी।

फन ही नहीं उड़ान भी

इस समर कैंप में सिर्फ फन नहीं था, बल्कि उनके मन को खुले आसमान में उड़ने देने की एक कोशिश भी थी, ब्रह्माकुमारीज के नोएडा सेक्टर 48 सेवाकेंद्र ने हाल ही में दो दिनों का एक समर कैंप का आयोजन किया, इस कैंप में 70 से ज्यादा बच्चों ने हिस्सा लिया।

किताबी नहीं था कुछ

बच्चों को आर्ट एंड क्राफ्ट के अलावा कई अलग अलग तरह की एक्टिविटीज भी कराई गईं, जो उनकी किताबी पढ़ाई से बिल्कुल अलग थी, उनके अंदर की ऊर्जा को और बढ़ाने के लिए उन्हें अलग अलग डांस फॉर्म पर डांस भी करवाया गया, माइंड एक्सरसाइज और साथ में मेडिटेशन भी हुआ।

नर्चरिंग द यंग माइंड्स

बच्चों ने पॉजिटिव विचारों का महत्व समझा। पर्यावरण दिवस के अंतर्गत बच्चों को प्रकृति से प्यार करना और उसकी देखभाल करने की मंत्र भी दिया गया। इस कैंप का थीम था नर्चरिंग द यंग माइंड्स। सेवाकेंद्र की प्रभारी ब्रह्माकुमारीज ऋचा और बीके रुची ने इस कैंप का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि‍ के तौर पर स्‍वामी विवेकानंद पब्लिक स्‍कूल, नोएडा के चेयरमैन भाई राजीव गुप्‍ता जी मौजूद रहे।

एकाग्रता की सीख

जो बच्चे एक क्लास में आधे घंटे से ज्यादा स्थिर होकर बैठते नहीं हैं उन बच्चों को खुद को शांत रखने और खुद को पहचाने की प्रैक्टिस भी करवाई गई। कई बच्चों ने तो मेडिटेशन रूम में जाकर ध्यान भी लगाना सीखा। पढ़ाई और बाकी एक्टिविटीज कैसे अपनी एकाग्रता शक्ति को बढ़ाएं ये भी सिखाया गया।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें, Twitter और Kooapp पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।

Exit mobile version