Brahma Kumaris : मूल्‍य आधारित समाज के लिए लेना होगा संकल्‍प

Brahma Kumaris: माउंट आबू स्‍थि‍त ज्ञान सरोवर में आयोजित मीडिया मिशन कार्यक्रम की खास बात रही मूल्‍य आधारित समाज की जरूरत पर बात।

Brahma Kumaris: माउंट आबू स्‍थि‍त ज्ञान सरोवर के हार्मनी हॉल में आर इ आर एफ की भगिनी संस्था ब्रह्माकुमारीज मीडिया प्रभाग द्वारा आयोजित मूल्य आधारित समाज के निर्माण के लिए ‘मीडिया मिशन’ कार्यक्रम का समापन सत्र का आयोजन किया गया। ब्रह्माकुमारीज के कार्यकारी सचिव और शिक्षा प्रभाग के चेयरपर्सन राजयोगी मृत्युंजय ने इस आयोजन की शोभा बढ़ाई।

इस सत्र में उन्‍होंने अपने मूल्‍यवान विचार प्रकट किए। उनके अनुसार, मीडिया में काम करने वाले नारद मुनि हैं जो कि दुनिया में सकारात्मक सूचनाएं लेकर जाते हैं। उन्‍होंने मेडीटेशन की जरूरत बतायी और वहां मौजूद मीडिया कर्मियों को संबोधति करते हुए मेडीटेशन अभ्‍यास की प्रेरणा दी। उनके अनुसार, अपने जीवन में सर्वोच्च मूल्य धारण करना ही ईश्वरीयता है।

विशिष्ठ अतिथि रहे डॉक्टर मनीष कुमार जैसल

बी के मीडिया प्रभाग की नेशनल कोऑर्डिनेटर राजयोगिनी सरला बहन ने यहां सम्मेलन द्वारा स्वीकृत एजेंडा प्रस्तुत किया। इसे वहां मौजूद लोगों ने हाथ उठाकर अपना समर्थन दिया। इस कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि डॉक्टर मनीष कुमार जैसल , स्कूल ऑफ़ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन,ग्वालियर रहे। उन्‍होंने यहांं अपना विचार रखते हुए कहा कि मूल्य आधारित समाज के निर्माण के लिए मीडिया को अभी काफी कुछ करना होगा। सोशल मीडिया को अपनी जिम्मेवारी समझनी होगी। नकारात्मक कंटेंट के कारण देश दुनिया में अनेक हत्याएं हो रही हैं। मानवीय मूल्यों को ध्यान में रख कर अपने कंटेंट को मीडिया में अपलोड किया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें- Brahma Kumaris : राष्ट्र विकास, सामाजिक परिवर्तन में मीडिया की भूमिका हो सुनिश्चित

लक्ष्‍य हो सत्‍यमेव जय‍ते

विशिष्ठ अतिथि डॉक्टर इंदु मेनोन ने भी इस अवसर पर अपनी बातें रखी। उन्‍होंने कहा कि भारत और भारतीय लोगों का मुख्य लक्ष्य है सत्यमेव जयते। पर व्यावहारिक रूप से हमेशा हम सत्य को जीतते हुए नहीं देखते हैं, क्योंकि मीडिया की भूमिका युक्तियुक्त नजर नहीं आती। अनेक अवसर पर मीडिया द्वारा असत्य सूचना प्रदान की जाती है और समाज का बड़ा अपकार हो जाता है। मीडिया को पूरी जागरूकता के साथ अपनी भूमिका का निर्वाह करना होगा। मूल्यों को साथ लिए बिना मीडिया समाज के लिए उपयोगी नहीं हो पाएगी।

सांस्‍कृत‍िक कार्यक्रम का आयोजन

कार्यक्रम के विशेष अतिथि डॉक्टर ध्रुवा ज्योति, इंडिया टुडे मास कम्युनिकेशन के डायरेक्टर ने आयोजकों द्वारा इतना सुन्दर कार्यक्रम आयोजित करने के लिए उनका धन्‍यवाद कहा और अपनी शुभ भावनाएं व्‍यक्‍त कीं। उन्‍होंने इस कार्यक्रम में पधारे हुए सभी पत्रकारों को बधाई दी। उन्‍होंने सात सिद्धांतों की बात की जिनपर चलें तो मीडिया का कार्य कल्याणकारी होगा। कार्यक्रम में मौजूद सिद्धपुर से पधारीं मीडिया की सब जोनल कोऑर्डिनेटर बी के विजया बहन ने राजयोग यहां ध्यानाभ्यास करवाया। मुंबई से आए भाई अमृत राठौर ने सुन्दर गीत द्वारा सभी का स्वागत किया। साथ ही अमरचंद भाई ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस कार्यक्रम का संचालन मधुवन न्यूज़ चैनल के एडिटर बी के कोमल ने किया।

यह भी पढ़ें- Raja Mohajeet Ki Katha : मोह पर जिस राजा ने पायी जीत, पढ़ें उस मोहजीत राजा की कथा

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करेंTwitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles